श्रीगंगानगर सादुलशहर के एक ग्राम पंचायत में एसीबी ने सरपंच को 4500 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
श्रीगंगानगर एसीबी एएसपी राजेन्द्र डिढारिया ने बताया कि सरदारपुरा जीवन निवासी हरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह ने ग्राम पंचायत जमीतवाला के सरपंच रविंद्र कुमार पूनिया को 4500 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करवाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीयतवाला के सरपंच रविंद्र कुमार पूनिया सरदारपुरा जीवन निवासी हरदीप सिंह पुत्र जीत सिंह के पिता जीत सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,700 की बकाया किश्तें देने व कुछ कागजात सत्यापन करने के लिए रिश्वत मांग रहा था।
जिससे उसे काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा। रिश्वत लेने का आरोपी सरपंच पुनिया को लालगढ़ जटान में स्थित बालाजी हीरो होंडा वर्कशॉप पर रिश्वत की राशि लेते हुए काबू कर लिया गया।
[स्रोत- सतनाम मांगट]





















































