अमजेर में आज भी जिन्दा हैं तुलसी विवाह की रस्म

संपूर्ण विश्व में भारत एक ऐसा देश है जिसमें पग-पग पर वेशभूषा और भाषाओं के साथ-साथ रीति-रिवाज भी बदलने लगते हैं और संपूर्ण विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां आस्थाओं के लिए इतनी मान्यता है. उन्ही आस्थाओ में एक तुलसी विवाह भी है. वैसे तो तुलसी विवाह संपूर्ण भारतवर्ष में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मगर राजस्थान में इस विवाह के लिए एक अलग ही स्थान है.Tulsi vivah in Ajmerजहां आए दिन बेटियों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाएं सामने आती रहती हैं तो वहीं यह आस्था हमें बहुत कुछ सिखा जाती है. राजस्थान के अजमेर जिले के लगभग सभी गांवों में तुलसी को भी एक बेटी का दर्जा दिया जाता है. यहां जिस व्यक्ति की खुद की बेटी नहीं होती वह अपनी आर्थिक स्थिति तथा सामर्थ्य के अनुसार तुलसी को अपनी बेटी मानकर उसका विवाह करता है.

यह विवाह हिंदू धर्म के अनुसार पूरी रीति रिवाजों के अनुसार शालिग्राम के साथ किया जाता है. इस विवाह मे गांव वालों तथा रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाता है तथा उनका आदर सत्कार कर उनको प्रतिभोज भी कराया जाता है और सभी रीति रिवाजों के अनुसार तुलसी की विदाई भी की जाती है. Tulsi Vivah in Ajmerऐसा नहीं कि जिस की बेटी ना हो केवल वही तुलसी का विवाह को करेगा. अपनी आर्थिक स्थिति तथा सामर्थ्य के अनुसार जिसके बेटी है वह भी इस परंपरा को निभाता है और इतना ही नहीं अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार वह तुलसी विवाह को एक या एक से अधिक बार भी करता है.

इस बार भी तुलसी विवाह महोत्सव पर 3 नवंबर 2017 को अजमेर जिले की तहसील रूपनगढ़ के ग्राम चक पिंगलोद के निवासी श्री मान लालाराम बरडवाल ने तुलसी का विवाह पौराणिक मान्यता/पारम्परीक तरीके से पिंगलोद से ठाकुर जी महाराज(शालिग्राम) के साथ किया. ठाकुर जी महाराज की बारात गाजे बाजे के साथ लालाराम जी बरडवाल के घर पहुची और पूर्ण विधि विधान के साथ तुलसी तथा ठाकुर जी महाराज का विवाह संपन्न हुआ.Tulsi Vivah in चक पिंगलोद

यह आस्था संपूर्ण भारत के लिए एक सीख छोड़ जाती है, सीख उन लोगों के लिए जो बेटी पैदा होने पर अफसोस करते हैं, सीख उन लोगों के लिए जो दूसरों की बेटियों को हवस की नजरों से देखते हैं, सीख उन लोगों के लिए जो विवाह में दहेज की मांग करते हैं, सीख उन लोगों के लिए जो एक औरत को औरत नहीं समझते और ना जाने कितनी ऐसी सीखें इस आस्था के जरिए पूरा विश्व पाता है. और यहीं वो आस्थाये हैं जो भारत को भारत बनाए रखती हैं.

[स्रोत- धर्मी चन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.