हरदोई – बेहन्दर ब्लाक सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानो के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम प्रधानो ने अपनी समस्याओ को उठाया. प्रधानो के प्रतिनिधि के तौर पर कासिमपुर प्रधान ओम प्रकाश ने प्रधानो की एक एक समस्या को बिन्दुवार उठाया. सबसे पहले उन्होंने कहा कि कासिमपुर में संचालित बैक आफ इण्डिया द्वारा ग्राम प्रधानो के खाते में पेनकार्ड, आधारकार्ड मांगे जाने की बात कहते हुए कहा कि ग्राम प्रधानो के खातों में तब तक संचालन सुचारु रूप से चालू रहे, जब तक सभी ग्राम प्रधान पैनकार्ड और आधारकार्ड बैंक में जमा ना कर दिए जाएँ. इस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि बैंक अधिकारियो से बात करके निस्तारण करा दिया जायेगा
ग्राम प्रधानो पर एफईआर न दर्ज की जाये इस की मांग उठाई और कहा कि शौचालय का पैसा ग्राम प्रधानो के खाते के बजाये सीधा लाभार्थी के कहते में भेजा जायें क्योकि लाभार्थी द्वारा शौचालय न बनाये जाने पर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही हो जाने को बताया.
[ये भी पढ़ें : हरदोई के बेहंदर ब्लॉक में नोडल अधिकारी का दौरा]
नोडल अधिकारी ने इस मांग को सिरे से ही नकार दिया उन्होंने कहा जब आप पैसा आप लाभार्थी के खाते में भेज देते हो तो फिर कार्यवाही कहा होती हैं. जब आप लोग ही लोगो से पैसे की मांग करते हो, तब कार्यवाही होती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम प्रधानो पर हो रही कार्यवाही को उठाते हुए कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत विपक्ष द्वारा झूठी शिकायते की जाती और इन शिकायतों में अगर शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी और असत्य पाई जाये तो शिकायतकर्ता पर एफईआर दर्ज जेल भेजे जाने कार्यवाही की जाये और कहा कि अगर दोषी ग्राम प्रधान पाया जाता है तो ग्राम प्रधान पर एफईआर जैसी कार्यवाही न की जाये.
[ये भी पढ़ें : हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक में विधायक ने सुनी ग्राम प्रधानो की समस्याएं]
आठ ग्राम पंचायतो को विकास कार्यो के लिए आये 14 वें वित्त का पैसा ग्राम प्रधानो के खातो में भेजने को कहा जिससे विकास कार्य हो सके. तमाम विकास कार्यो की मांग की और कहा कि कुछ अधिकारी ग्राम प्रधानो की नहीं सुनते है उन पर भी ध्यान दिया जायें.
इस दौरान एक ग्राम प्रधान का पुत्र ने मंच का संचालन करते हुए वहां पर मौजूद आम लोगो से कहा कि ये केवल ग्राम प्रधानो की समीक्षा बैठक है तो तुम लोग क्यों बैठे हो, यहाँ से उठ कर जाओ नहीं तो हम सब को भाग देगे.
इस मौके पर प्रधान ओमप्रकाश, रामचंद्र, रामस्वरूप, अनूप सिंह, राणाप्रताप, मुजीब, बबलू, सुनील कुमार, राजकुमार सोनी, प्रधान पुत्र विमलेस कठेरिया सहित ब्लॉक के तमाम प्रधान मौजूद रहें.