अक्सर हम सर्दियों में देखते हैं कि सर्द मौसम के कारण हमारी त्वचा खुश्क वह ड्राई होने लगती है. इसी के साथ सर्दियों में एक और बड़ी समस्या है जिसके कारण अक्सर हम सब परेशान रहते हैं, वो हमारे बालों में होने वाले ड्रेन्ड्रफ की समस्या ही है जो हमे बहुत परेशान करती हैं.सर्दी के दिनों में अक्सर यह देखा जाता है कि हमारे हमारे बालों में डेंड्रफ होने लगता हैं और जिसकी वजह से हमारे बालों को जड़ से कमज़ोर कर देता है जिसके कारण हमारे बाल टूटने लगते है. डेंड्रफ के साथ-साथ यह आपके स्क्लेप में भी बहुत सी परेशानिया खड़ी कर देता है जैसे खुश्की, खुजली इत्यादि , जो देखने में बहुत गंदा लगता है.
यदि आप भी सर्दियों की इस समस्या से परेशान रहते हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाए बताने वाले हैं, जिसके बाद आप अपने बालों से डेंड्रफ को हमेशा के लिए दूर कर सकेंगे.
डैंड्रफ दूर करने के तरीके
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा बेकिंग सोडे में दही मिलाकर लगाने से डैंड्रफ दूर होता हैं.
ऑरेंज का छिलका: ऑरेंज पील को सुखाकर पीस लें. इसके पाउडर में दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से डैंड्रफ दूर होती है.
एलोवेरा जूस: इसे बालों की जड़ों में लगाने से डैंड्रफ दूर होती है.
आंवले का रस: इसे पानी में धोलकर यूज़ करने से डैंड्रफ ख़त्म हो जाती है.
दही का पैक: यदि आपके बालों में डेंड्रफ हो गया हैं तो आप अंडे का पैक इस्तेमाल के सकते हैं. अंडे को दही और नींबू का रस मिला लें. इसे बालों की जड़ो में लगाकर आधे घंटे के लिए रखें और साफ़ पानी से अपने बालों को धो कर सूखा लीजिए .
आंवले का पानी: यदि आपके बालों में डेंड्रफ हो गया है तो आप इसके लिए आंवले को पानी में उबाल कर इससे ठंढा कर लें,फिर अपने बालों को अच्छे से धोक्र सूखा लें.ये प्रकिया महीने में चार बार करने से डेंड्रफ हमेशा के लिए दूर हो सकता हैं.