सरकारी विद्यालय में किया अवकाश सिंघारा अजमेर

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघारा अजमेर में आज बाबू, प्रिंसिपल, व PTI तथा समस्त स्टाफ के अनुसार स्कूल के छात्र तथा इसके पिता जी की सड़क हादसे में मौत होने की वजह से “मौन व्रत” करवा के अवकाश किया गया । और विद्यालय के शिष्य का निधन होने की वजह से विद्यालय के सभी विद्यार्थी निराशाजनक रहे जिसके कारण स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या उपस्थिति कम रही ।

सरकारी विद्यालय में किया अवकाश सिंघारा अजमेर

विद्यार्थी दसवीं कक्षा का छात्र था जिनके अभी 2 दिन पहले दसवीं के बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हुई थी । विद्यालय स्टाफ के अनुसार बताया गया की कल 30 मार्च 2018 को हमारे विद्यालय के दसवीं कक्षा में अध्ययनरत होनहार छात्र:- स्व. श्री भागचंद डूडी(17) सुपुत्र स्व.श्री मान भंवर लाल जी डूडी एक प्रतिभावान छात्र था । जो खेल क्षेत्र में सत्र 2017-18 के जिला स्तरीय टूर्नामेंट कबड्डी प्रतियोगिता में जब विद्यालय की टीम अविजय संभव हो गई उस वक्त छात्र भागचंद डूडी ने हार के पल्ले को जीत में बदल कर रख दिया था जो कि एक साहसी रोमांचक जीत थी ।

इससे पहले भी छात्र भागचंद ने कहीं बार खो-खो मैं भी अपनी विशेष पहचान बनाई थी और छात्र का अनुशासन व्यवहार भी बहुत अच्छा था । जिनका लाडपुरा पुलिया अजमेर के पास सड़क हादसे में मौत होने पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र के साथी विद्यार्थी दुख अर्पित करते हुए शौक मे विलिन होकर मौन धारण करके भगवान से छात्र भागचन्द तथा इसके पिता जी की आत्मा को शांति प्रधान करने कि प्रार्थना की ।

सरकारी विद्यालय में किया अवकाश सिंघारा अजमेर

जिसके बाद विद्यालय का अवकाश किया गया और यही नहीं सड़क हादसे में छात्र तथा छात्र के पिता दोनों का एक साथ निधन होना एक दुखदाई घटना है । छात्र:- स्व श्री मान भागचन्द जी डूडी(17), पिता:- स्व.श्री मान भंवर लाल जी डूडी (57) । जो कल 30 मार्च को राजस्थान दिवस था ठीक वहीं 30 मार्च सिणगारा वासियों को दुख दिवस के रूप में देखने को मिला ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.