अनुसूचित जाति सहित अनाथ बालकों के लिए स्काउट एंड गाइड का अजमेर में तीन दिवसीय शिविर

राजस्थान राज्य में स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी, अजमेर में अनाथ, पालनहार अनुसूचित जाति एवं दिव्यांग बच्चों के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 19 फरवरी से 23 फरवरी 2018 तक संचालित रहेगा.scout and guide Ajmerशिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय जी डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर में स्काउट व गाइड को सामाजिक कर्तव्य एवं विभाग से मिलने वाले परिणामों से अवगत कराया तथा अपने विचार प्रकट किए.

शिविर में 214 बच्चे भाग ले रहे हैं कार्यक्रम के दौरान विनोद जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल अजमेर ने बच्चों को स्काउट व गाइड के महत्व एवं सोपान के बारे में अवगत कराया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में से इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जो भविष्य में बहुत ही कारगर साबित होंगे.

विनोद घारु सी.ओ. स्काउट, अनीता तिवारी सी.ओ. गाइड, उम्मेद सिंह राठौड़, बाबूहीन काठात, सत्यनारायण पंवार, भगवान सिंह एवं प्रणव शर्मा ने भी स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम का संचालन सीईओ स्काउट विनोद घारु द्वारा किया गया.

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.