SC/ST एक्ट में बदलाव किए जाने के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान कर जहां-तहां विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल मचाया है. बवाल इस कदर मचा कि जगह जगह पर पथराव हुए बसों और बहारों में आगजनी की गई साथ ही पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर भी हमला किया गया यह किस प्रकार का भारत बंद थाभारत बंद की आड़ में दलित संगठनों ने भारत को जिस प्रकार की क्षति पहुंचाई है वह निंदनीय है अपनी बात को रखना तो शांतिपूर्ण भी हो सकता था और जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को लेकर याचिका दर्ज कर दी थी तो फिर मामला शांत क्यों नहीं किया गया. कुछ ताजा तस्वीरों पर नजर डालिए कि किस प्रकार आमजन को और खास तौर से भारत को इस भारत बंद की मार झेलनी पड़ी.
गाड़ियों में लगायी गयी आग
ग्राम प्रधान को भी नहीं बख्शा
पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित
SC/ST एक्ट में बदलाब के बाद दलित संघठन का भरी विरोध, भारत बंद के साथ जगह-जगह पर गाड़ियों में आग लगायी #PhirBhiNews #BharatBand #SC #ST pic.twitter.com/S3Gra8dDn2
— फिर भी (@PhirBhiNews) April 2, 2018