फिर भी

SC/ST एक्ट: कुछ तस्वीरें दलितों द्वारा भारत बंद की आड़ में बिगाड़े गए भारत की

SC/ST एक्ट में बदलाव किए जाने के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान कर जहां-तहां विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल मचाया है. बवाल इस कदर मचा कि जगह जगह पर पथराव हुए बसों और बहारों में आगजनी की गई साथ ही पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर भी हमला किया गया यह किस प्रकार का भारत बंद थाSC/ST act Bharat BAndभारत बंद की आड़ में दलित संगठनों ने भारत को जिस प्रकार की क्षति पहुंचाई है वह निंदनीय है अपनी बात को रखना तो शांतिपूर्ण भी हो सकता था और जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को लेकर याचिका दर्ज कर दी थी तो फिर मामला शांत क्यों नहीं किया गया. कुछ ताजा तस्वीरों पर नजर डालिए कि किस प्रकार आमजन को और खास तौर से भारत को इस भारत बंद की मार झेलनी पड़ी.
गाड़ियों में लगायी गयी आग

ग्राम प्रधान को भी नहीं बख्शा

पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित

Exit mobile version