कर्नलगंज,गोण्डा तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत सरयू डिग्री कालेज के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय पिपरी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता मोनू सिंह ने एवं संचालन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रा रजनी जोशी, एकता दीक्षित ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। उसके बाद बारी-बारी से छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें प्रीति गौतम, कोमल सोनी, सरिता मौर्या ने स्वागत गीत, निधि शुक्ला, गरिमा सिंह, आंचल सिंह, काजल, मानसी ने लक्ष्य गीत, सुंदर मोहन, आकाश तिवारी, आस्था सिंह ने देश गीत, प्रियंका, अर्चना, मनप्रीत गोस्वामी सहित अन्य छात्राओं ने संकल्प गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने एनएसएस के महत्व एवं भविष्य में उसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर समाज सेवा के माध्यम समाज मे जागरूकता पैदा करने के लिये प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि देश सेवा में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम अधिकारी ममता मिश्रा ने श्री रामचन्द्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों को समाज के लिये प्रेणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन मे अनेको समस्याएं आती गई मगर उन्होंने मर्यादा में रहकर धैर्य पूर्वक उसका सामना किया। जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये, उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके पड़ चिन्हों पर चलकर सफल मानव बनने के लिये प्रेरित किया। प्राध्यापक मार्शल स्टालिन, डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, शिवकुमार मौर्य व कार्यक्रम अधिकारी विजय यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शिक्षा के महत्व, मानवता आदि विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रवेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा सत्येन्द्र कश्यप कलहंसन बरवालिया, लकी मौर्या मेंहदीहाता, श्याम मिश्रा, मोहसिन खान, समीर खान सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।
बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़