गेहूं खरीद के लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के पंजीयन कराए

gehu

रबी फसलों का कटाई का काम शुरू होने वाला है ऐसे में किसान समय पर अपने गेहूं की उपज मंडियों में बेच सकें इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के पंजीयन कराए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें को आगे बढ़ा दिया है पहले किसानों को 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाने का वक्त दिया गया था, लेकिन अब इसे 10 मार्च कर दिया गया है। ऐसे में उन किसानों को लाभ होगा जो किन्हीं कारणों से अब तक अपनी फसल का पंजीयन नहीं करा पाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशक दीपक सक्सेना ने किसानों से समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की,हे। किसान इस तरह करा सकते हैं msp पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए दो प्रकार के पंजीयन किया जा सकता है। उपार्जन के पंजीयन की निशुल्क एवं शशुलक दोनों ही व्यवस्था रखी गई है।

निशुल्क व्यवस्था में किसान सवाई के मोबाइल से निर्धारित लिंक mpeuparjan.nic.in पर ग्राम एवं जनपद पंचायत तहसील एवं सरकारी समिति की सुविधा केंद्रों पर जाकर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। ऐसा किसान जो, शवय पंजीयन नहीं करा सकते वे। कियोस्क के माध्यम से अधिकतम शुल्क 50 रुपए देकर एम पी,आन लाइन या कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र अथवा निजी साइबर कैफे के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकेंगे। इस व्यवस्था से अब इन्हें लंबी लाइनो मैं इंतजार नहीं करना होगा। सिक्किम एव बटाईदार एवं वन। पट्टा धारी किसान केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थिति पंजीयन केंद्रों पर ही पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन करने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर कावेरी पेशन होना अनिवार्य है|

जितेंद्र सिंह शेरपुर खुर्द फिर भी न्यूज़

तहसील आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.