संसद में राहुल गांधी की स्पीच से ट्विटर पर होने लगी तारीफ

संसद में राहुल गांधी की स्पीच से ट्विटर पर होने लगी तारीफ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमलों की बौछार कर दी। उन्होंने गरीबी, रोजगार, पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी की स्पीच के बाद ट्विटर पर उनकी काफी तारीफ हुई।

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में अपनी स्पीच से सरकार को हर मसले पर कटघरे में खड़ा किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने गरीबी, बेरोजगारी, पेगासस से लेकर युवाओं और चीन तक के मुद्दों को उठाया।

लोकसभा में उनकी स्पीच को काफी सराहा जा रहा है। और ट्विटर पर उनकी स्पीच सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है।

राहुल गांधी ने अपने हर एक मुद्दे को काफी असरदार ढंग से पेश किया। राहुल गांधी ने रोजगार का मुद्दा उठाकर कहा, कि आज गरीबों के पास नौकरी नहीं है हर एक राज्य में युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाया है कि मोदी सरकार के राज में दो हिंदुस्तान बन गए हैं इसमें से एक अमीरों का और दूसरा गरीबों के लिए है।

बजट 2022 को भी बताया दिशाहीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के बजट को भी दिशाहीन बताया है उन्होंने कहा है,कि सरकार का बजट वादों की एक लंबी लिस्ट थी। सरकार को जो करना था, उसमें से वे अब तक कुछ नहीं कर पाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों में साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, कि देश को शहंशाह की तरह चलाने की कोशिश हो रही है। संसद मे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने यह बात कही। साथ ही राहुल ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार की गड़बड़ विदेश नीति के कारण ही आज चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं।

मेक इन इंडिया पर किया हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि असंगठित क्षेत्र में मेक इन इंडिया लागू हो ही नहीं सकता। साथ ही उन्होंने दावा किया, कि संपृग सरकार ने 10 साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था। लेकिन इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में पहुंचा दिया है। इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है।

उद्योग पतियों को भी लिया आड़े हाथ

राहुल गांधी ने उद्योगपतियों अडानी और अंबानी का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि कोरोना के समय कई वैरीएंट आते हैं, लेकिन ‘डबल वैरीएंट’ है जो देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है। साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें बड़े उद्योगपतियों से कोई शिकायत नहीं है। यह उद्योग बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा नहीं कर सकते। छोटे और सामान्य उद्योग ही युवाओं के लिए नौकरियो के अवसर प्रदान कर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.