वेस्टइंडीज के खिलाफ रॉस टेलर ने ठोका 17वां शतक, साथ ही बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत बना ली है, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और इसके बाद पारी को घोषित कर दिया. इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने टेस्ट मैच को जीतने के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक ठोका जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. रॉस टेलर ने शतक लगाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि.ross taylor test match 17 th century

पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड की बराबरी की

क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम था जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 77 टेस्ट मैच खेल कर 17 शतक जमाए थे उसके बाद यह कारनामा कप्तान केन विलियमसन ने किया था जिन्होंने 63 टेस्ट मैच खेलकर 17 तक जमाये, रॉस टेलर ने अपने 83वें मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की. रॉस टेलर अब न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं.

वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 444 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड की टीम ने जारी टेस्ट में पहली पारी में 373 रन बनाए थे जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 221 रन बनाकर आउट हो गई थी. वही न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में रॉस टेलर के शानदार शतक की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी की बढ़त के अनुसार न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 443 रनों की हो गई, अब वेस्टइंडीज को इस मैच को जीतने के लिए 444 रन बनाने होंगे टेस्ट मैच का अभी तीसरा दिन चल रहा है.

ये तो लाजमी है कि इस टेस्ट मैच का निर्णय जरुर आएगा क्योंकि अभी बहुत ज्यादा समय बचा हुआ है अगर वेस्टइंडीज की टीम अच्छा से खेल दिखाती है जो इस मैच को जीत सकती है नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.