वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत बना ली है, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए और इसके बाद पारी को घोषित कर दिया. इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने टेस्ट मैच को जीतने के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक ठोका जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. रॉस टेलर ने शतक लगाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि.
पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड की बराबरी की
क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम था जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 77 टेस्ट मैच खेल कर 17 शतक जमाए थे उसके बाद यह कारनामा कप्तान केन विलियमसन ने किया था जिन्होंने 63 टेस्ट मैच खेलकर 17 तक जमाये, रॉस टेलर ने अपने 83वें मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की. रॉस टेलर अब न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं.
वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 444 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की टीम ने जारी टेस्ट में पहली पारी में 373 रन बनाए थे जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 221 रन बनाकर आउट हो गई थी. वही न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में रॉस टेलर के शानदार शतक की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी की बढ़त के अनुसार न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 443 रनों की हो गई, अब वेस्टइंडीज को इस मैच को जीतने के लिए 444 रन बनाने होंगे टेस्ट मैच का अभी तीसरा दिन चल रहा है.
ये तो लाजमी है कि इस टेस्ट मैच का निर्णय जरुर आएगा क्योंकि अभी बहुत ज्यादा समय बचा हुआ है अगर वेस्टइंडीज की टीम अच्छा से खेल दिखाती है जो इस मैच को जीत सकती है नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाएगी.