चाइनीज वस्तुओं के विरोध में निकाली गई पदयात्रा

हरदोई- बिलग्राम नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए ” स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ ” पदयात्रा निकाली गई चाइनीज वस्तु का विरोध करने के लिये निकाली गई

chinese products

रैली में नव युवको के साथ छात्र और छात्राओ ने भी हिस्सा लिया और शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यात्रा का संदेश देते हुए लोगो से अपील की इस दिवाली के त्यौहार पर सभी लोग चाइनीज समान का प्रयोग न करे और जिसमे कई स्कूलो के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया और कहा की देश पर रोज चीन हमला कर रहा है और हम उनके बनाये चीजो का इस्तेमाल करके उसको और मजबूत कर रहे है

chinese products

और जिससे हमारी अर्थ व्यावस्था कमजोर तो वही पर चीन की अर्थ व्यावस्था को मजबूती मिल रही है जब हम उसके बनाये समानो का इस्तेमाल नही करेगे और स्वदेशी अपनायेगे तो हमारा देश मजबूत होगा और हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिये लड़ रहे है और हम उनके समान का प्रयोग कर मजबुती दे रहे है

[ये भी पढ़ें: सिपाही ने युवक को धुना रिश्वत में मांगे थे 5000 रुपए, जमीनी विवाद का था मामला]

इस दौरान मुख्य रूप से यात्रा में शामिल जिला संघ चालक जयरतन द्विवेदी, भाजपा नेता प्रमेश तिवारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को चीनी सामान उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान यात्रा में संघ के नगर कार्यवाह गौरव, बजरंग दल से नगर सह संयोजक आत्माराम, अजय कुशवाहा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ब्रह्मचारी, आचार्य गण परशुराम, अरूणेश व सुनीत के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं शामिल हुईं।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.