फिर भी

चाइनीज वस्तुओं के विरोध में निकाली गई पदयात्रा

हरदोई- बिलग्राम नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए ” स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ ” पदयात्रा निकाली गई चाइनीज वस्तु का विरोध करने के लिये निकाली गई

रैली में नव युवको के साथ छात्र और छात्राओ ने भी हिस्सा लिया और शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यात्रा का संदेश देते हुए लोगो से अपील की इस दिवाली के त्यौहार पर सभी लोग चाइनीज समान का प्रयोग न करे और जिसमे कई स्कूलो के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया और कहा की देश पर रोज चीन हमला कर रहा है और हम उनके बनाये चीजो का इस्तेमाल करके उसको और मजबूत कर रहे है

और जिससे हमारी अर्थ व्यावस्था कमजोर तो वही पर चीन की अर्थ व्यावस्था को मजबूती मिल रही है जब हम उसके बनाये समानो का इस्तेमाल नही करेगे और स्वदेशी अपनायेगे तो हमारा देश मजबूत होगा और हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिये लड़ रहे है और हम उनके समान का प्रयोग कर मजबुती दे रहे है

[ये भी पढ़ें: सिपाही ने युवक को धुना रिश्वत में मांगे थे 5000 रुपए, जमीनी विवाद का था मामला]

इस दौरान मुख्य रूप से यात्रा में शामिल जिला संघ चालक जयरतन द्विवेदी, भाजपा नेता प्रमेश तिवारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को चीनी सामान उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान यात्रा में संघ के नगर कार्यवाह गौरव, बजरंग दल से नगर सह संयोजक आत्माराम, अजय कुशवाहा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ब्रह्मचारी, आचार्य गण परशुराम, अरूणेश व सुनीत के साथ बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं शामिल हुईं।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version