अपनी फिल्म बाहुबली 2 के रिलीज़ होने के बाद प्रभास ने कुछ दिनों का ब्रेक लेकर, अपनी छुट्टियाँ बिताने बाहर देश में गए थे. लेकिन अब प्रभास वापुस आ चुके है. इस समय उनकी फिल्म बाहुबली 2 ने न जाने कितने रिकार्ड्स को अपनी कमाई के तले कुचल दिया. हांलांकि इस समय प्रभास की फैन फोल्लोविंग और भी बड गयी है. इतना ही प्रभास ने लम्बे वेकेशन के बाद अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिसमे उन्हें पहचानना मुस्किल था.
अब बात करें प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग के बारे में तो, बॉलीवुडलाइफ की एक खबर के मुताबिक प्रभास अपनी फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने से नहीं बल्कि कल से शुरू करने वालें है. लम्बी छुट्टी बिताने के बाद प्रभास बिलकुल भी आराम नहीं करना चाहते है, इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग को जल्द से जल्द शुरू करने का फैसला ले लिया है.
बता दें बाहुबली में प्रभास की एक्टिंग को हर कोई उनका दीवाना हो गया है. जी हाँ और हो भी क्यों ना, इस फिल्म के लिए प्रभास ने दिन और रात कर दिए थे. इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100% से भी ज्यादा दिया है. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद यह बात कोई भी कहने में बिलकुल नहीं चुका की आखिर प्रभास और इस फिल्म को स्टारकास्ट की मेहनत रंग लाई है.
इस लिए फिल्म को करने के लिए प्रभास ने 5 सालों तक किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया है. बता दें इस फिल्म के लिए प्रभास ने सिर्फ 25 करोड़ की फीस लि है. दोनों ही फिल्मों में प्रभास की अदाकारी देखने के बाद कोई भी कह सकता है की साउथ का अगला सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि प्रभास ही है. इस फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली है. इस फिल्म में प्रभास के साथ राणा दुग्गबति, अनुष्का शेट्टी अहम भूमिका में रहें है.