कल सरसावा एयर फोर्स स्टेशन पर एक एक पुलिस भर्ती संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया गया जिसने पैसे ले देकर पुलिस भर्ती में घोटाला कराया था. गिरफ़्तारी के दौरान इस व्यक्ति को CISF की वर्दी में पाया गया है.
Saharanpur police detained a man near Sarsawa Air Force Station with CISF uniform y'day,police suspect his involvement in a recruitment scam pic.twitter.com/imZh61XMa7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2017
कल गस्त के दौरान अफसरों को इस व्यक्ति पर शक हुआ और पकड़ पूछताछ जारी कि तो मालूम हुआ कि वो कोई CISF अफसर नहीं है फिर भी उसके पास CISF का पहचान पात्र भी पाया गया है जो भारत कि सुरक्षा निति पर सवाल खड़े करता है.
संदिग्ध को पकड़कर थाने में बंद कर लिया और पूछताछ जारी रखी है. मामला अब ये है कि वो भर्ती के दौरान किसे पैसे देता था और इस समय CISF कि वर्दी में खा जा रहा था और क्या इरादे थे.