भरतनाट्यम में पारंगत एक लड़की ने बनाया क्रिकेट जगत में विश्व रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही जीत हासिल न हो पायी मगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मितली राज ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का मुकाम हासिल क्र लिया है. वो इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कारलोट एडवर्ड्स का 5992 वनडे रनो रिकॉर्ड तोड़कर 6028 रन बनाकर वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. मिताली ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 183 मैचों में ही अपने नाम कर लिया है जबकि कारलोट एडवर्ड्स ने 5992 रन 191 वनडे मैच खेलकर बनाये.

Mithali Raj

डांस का में थी रूचि

बचपन में उनको क्रिकेट से कोई लगाव नहीं रहा उन्होंने एक इंटरविव के दौरान बताया कि वो एक तमिल परिवार में जन्मी और वह क्लासिकल डांस में कॅरियर बनाना चाहती थी जिसके लिए मिताली ने मेहनत की और 10 वर्ष की आयु तक मिताली भरतनाट्यम में पारंगत हो गईं थीं साथ ही बताया कि वो बचपन में बहुत आलसी थी मगर उनके पिता एयर फाॅर्स अफसर होने के साथ साथ अनुशासन पसंद इंसान है और इसलिए 10 वर्ष कि आयु में डांस छोड़ हाथ में बैट थमा दिया.

[ये भी पढ़ें : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली राज को ट्विटर पर ICC से लेकर सचिन तेंदुलकर तक मिली ढेरों बधाई]

माँ भी खेल चुकी है क्रिकेट

3 दिसम्बर 1982 में जन्मी मिताली ने हैदराबाद में स्कूल के साथ साथ क्रिकेट के तैयारी की और 17 साल कि उम्र में भारतीय टीम का मिला साथ. उनकी माँ लीला राज भी क्रिकेट खेल चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.