नई दिल्ली पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव कर दिया है।
दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में नहीं लेकिन यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव किया गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब भी सबसे ज्यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट दिख रही है, लेकिन घरेलू बाजार खुदरा मूल्य पिछले चार महीने से स्थिर है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 95.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर है|
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.52 रुपये और डीजल 86.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 95.13 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जयपुर में पेट्रोल 108.07 रुपये और डीजल 91.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पटना में पेट्रोल 106.44 रुपये और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता ह ऑयल के कस्टमर R जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आदेश शुक्ला फिर भी न्यूज़