अधिकारी पहुंचे खेतो किसानों की फसल का किया जा रहा है सर्वे

manisha vaskale

िर भी न्यूज की खबर का असर

बुधवार को हुई अचानक बेमौसम बारिश को लेकर फिर भी न्यूज का समाचार पत्र ने 10 मार्च गुरुवार को प्रमुखता से छाया चित्र सहित खबर का प्रकाशन किया गया था जिस पर आखिरकार अधिकारी गणों ने स्वयं खेतों पर जाकर एवं पटवारीयो द्वारा खेतों खेतों पर जाकर किसानों की फसल का नुकसानी  सर्वे किया जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुश्री मनीषा वास्कले के द्वारा असमय बारिश एवं तेज हवा चलने के कारण फसल नुकसानी के संबंध में ग्राम बामनखेड़ी, बरखेड़ाकला, कराडिया, मल्हारगढ़ , जलोदिया एवं नारायणी आदि गांवों की फसलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मुकेश सोनी , राजस्व निरीक्षक घनश्याम लोहार एवं संबंधित ग्राम मौजा पटवारी मौजूद रहे।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट सुश्री मनीषा वास्कले के द्वारा स्वयं खेतों पर जाकर फसलों का निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित मौजा पटवारियों को निर्देशित किया गया कि फसल नुकसानी के संबंध में प्रतिवेदन जल्द से जल्द प्रस्तुत करें ।

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.