तेजा मेमोरियल महाविद्यालय रूपनगढ मे मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

24 जनवरी को तेजा मेमोरियल महाविद्यालय रूपनगढ अजमेर में सरकारी निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान “जागरूक मतदाता के कर्तव्य” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। व्याख्याता रणवीर सिंह राजावत ने भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान, मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।National Voters' Dayइसी तरह विद्यालय स्तर पर “चुनाव में मतदाता का महत्व/भागीदारी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रधान गुर्जर, शांतिलाल सारण व श्रवण सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। “लोकसभा उपचुनाव 2018” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में खेमराज, मुकेश पूनिया व गुलराज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। “मतदाता जागरूक तभी लोकतंत्र मजबूत” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें गणेश, हीरालाल व विष्णु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्था सचिव पुखराज ढाका व प्रधानाचार्य रामनिवास मेघवाल ने मतदान का महत्व बताते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताएं हरेंद्र सिंह कीलका, पूरणमल, परमा राम व रामस्वरूप चौधरी के देखरेख में आयोजित की गई। इस दौरान स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। शिविर संचालन प्रभु सिंह राजावत ने किया।

[स्रोत- धर्मी चंद]

PhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.