24 जनवरी को तेजा मेमोरियल महाविद्यालय रूपनगढ अजमेर में सरकारी निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान “जागरूक मतदाता के कर्तव्य” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। व्याख्याता रणवीर सिंह राजावत ने भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान, मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
संस्था सचिव पुखराज ढाका व प्रधानाचार्य रामनिवास मेघवाल ने मतदान का महत्व बताते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताएं हरेंद्र सिंह कीलका, पूरणमल, परमा राम व रामस्वरूप चौधरी के देखरेख में आयोजित की गई। इस दौरान स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। शिविर संचालन प्रभु सिंह राजावत ने किया।
[स्रोत- धर्मी चंद]