हरदोई- जिले की बिलग्राम ब्लाक में आज लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाट्न ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने किया सुरेश ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बार में लोगो को जागरुक करना और सरकार द्वारा किये जा कार्यो का सही से क्रियांवय्न हो सके और सरकारी सुविधाये सबसे अंतिम लाइन में खडे व्यक्ति तक हर सुविधा पहुच सके मेले में कई स्टाल लगाये। और मेले में लोगो को सरकार द्वारा एलईडी वाहन से सरकार की भी योजनाये चलाई जा रही।
मेंले में मुख्य रुप से लगे स्टालो में कौशल विकास मिशन के तहत हर गरीब बच्चे को फ्री में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से, सूचना विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, राज्य परिवार कल्याण, महिला कल्याण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूपी नेडा, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग सहित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मनरेगा आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गयें।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित चन्द्र कुमारी, प्रवीण कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नीरज प्रमोद, आकाश, औचित्य वर्मा, सतीश कुमार व जिला सूचना कार्यालय के संरक्षक प्रदीप कुमार, सहित अन्य विभाग के कर्मचारीगण मौजद रहें। मेले में किशन एण्ड रसिया पार्टी द्वारा सरकार की योजनाओं को लोक गीतो के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए सरकार की योजनाओ का गुणगान किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार ग्राम वरगांवां, प्रधान शेर सिंह ग्राम जलालपुर, प्रधान राम भजन ग्राम बेहटा बुजुर्ग, आदि लोगो ने सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं विस्तृत जानकारी देते हुए सभी लोगो से आग्रह किया गया की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी इक्क्ठा करके सरकारी योजनाओ की विशेष द्यान दिया जा सके। राकेश कुमार ने कहा किसी भी प्रकार की सम्स्या को पहले जैसी नही होनी चाहिये।
[स्रोत- लवकुश सिंह]