गंगानगर में 2001 के प्रदर्शन के 17 साल बाद अब 23 अप्रैल 2018 को फिर एक बार अपने अधिकारों की मांग में राजस्थान प्रदेश विकलांग सेवा समिति जयपुर में शक्तिप्रदर्शन करने की तैयारी मुकम्मल कर चुकी है। इस शांतिपूर्ण शक्तिप्रदर्शन में प्रदेश भर के सभी जिलों के निशक्जन संगठन/संघ भाग लेंगे।
जीएस जोसन, प्रवक्ता व सलाहकार न्यूराजस्थान जिलाविकलांग संघ ने बताया कि महंगाई आसमान को छू चुकी है, जिससे निशक्जनों का जीवन नारकीय होता जा रहा है। प्रदेश में निशक्जनों के जीवनकार्यकलाप को बेहतर बनाने के प्रयास निष्क्रिय हैं। न तो सरकारी पेंशन बढोतरी हो पा रही है और न ही अन्य आर्थिक सहयोग मिल पा रहा है।
सरकारी नियम पेचीदगियां भी निशक्जनों के जीवन में बाधक बनी हुई हैं। आरक्षण की आड़ में आठ प्रतिशत अंक वाले विज्ञान-गणित के लेक्चर बन रहे हैं, मगर इसके विपरीत शिक्षित योग्य निशक्तजन सरकारी दफ्तरों में बाबू का काम करने योग्य भी नहीं माने जाते हैं। निशक्जनों की शैक्षणिक व कार्य करने की क्षमतानुसार रोजगार की तलाश सरकारें नहीं कर रही हैं। यदि रोजगार मुहैया करवाने की कवायद जल्द शुरू कर दी जाए तो सरकार का निशक्जन पेंशन बोझ काफी घट जाएगा और वही पैसा उन निशक्जनों को पेंशन बढ़ाकर दिया जा सकेगा जो शारीरिक तौर पर बिलकुल ही अक्षम हैं।
सरकारों को निशक्जनों के लिए सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के संसाधन जुटाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बात सिर्फ इच्शाशक्ति की है। सरकारें पहल करें तो देश के सेवाभावी संगठन निशक्जनों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बेहतर भूमिका अदा कर सकते हैं। आज भी जो सहायता-सहयोग मिल रहा है, उसमें 75% हिस्सेदारी सामाजिक संगठनों से ही मिल रही है। 20 रुपये की दैनिक सरकारी पेंशन से भला किसी इन्सान का गुजारा हो पाता है!?
निशक्जन भी प्रदेश के नागरिकों का एक हिस्सा हैं, सरकारों को इनकी इतनी अनदेखी और बेकदरी नहीं करनी चाहिए। निशक्जन भी जीने का अधिकार चाहते हैं। अपने मौलिक अधिकारों की खातिर शारीरिक तौर पर पीड़ित-दुखी इन्सान एक बार फिर जयपुर की ओर गुहार लगाने 23 अप्रैल 2018 को कूच कर रहे हैं।
श्री सत्येंद्र सिहं राठौड़, अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश विक्लांग सेवा समीति के नेतृत्व में यह शक्तिप्रदर्शन प्रदेश भर के जिलाविक्लांग संघों द्वारा 23 अप्रैल को होगा। इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए न्यूराजस्थान जिलाविकलांग संघ गंगानगर जिले भर में विकलांगों की अधिकार चर्चा सभाएं कर रहा है । आज रविवार सुबह पदमपुर व गजसिंहपुर में और जैतसर दोपहर तीन बजे व श्री विजयनगर शाम चार बजे विचार-चर्चा सभा हुईं।
श्री विजयनगर गांधी पार्क में संघ के अध्यक्ष श्री राकेशखिंची व प्रवक्ता जीएस जोसन ने मौजूद निशक्जनों को 16 अप्रैल से शुरू हो रहे शिविरों के बारे जानकारी दी एवं विकलांग शक्तिप्रदर्शन 2018 के लिए जयपुर जाने के लिए खुलकर बातचीत की। मीटिंग में जिलाविकलांग संघ उपाध्यक्ष श्री मुकेशराम व कोषाध्यक्ष श्री कन्हैया गजरा भी अध्यक्ष खिंची के साथ मौजूद रहे।
जोसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि “अधिकार मांगने से नहीं मिलते, बल्कि अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है” लेकिन जरुरी नहीं अधिकारों के लिए लड़ना पड़े, हम तो सरकार के सोये हुए जमीर को जगाने की कोशिश करके अपने मौलिक अधिकारों के लिए जयपुर की राह अख्तियार कर रहे हैं।
[स्रोत- सतनाम मांगट]