शिवहर जिला को मिला नववर्ष का अग्रिम तोहफा 244 करोड़

शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘समीक्षा यात्रा’ के क्रम में जिले के सुरगाही गांव में पहुंचकर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया एवं जिलावासियों को लगभग 244 करोड़ के योजनाओं का सौगात दिया। तत्पश्चात उन्होंने एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 तक गांव-गांव तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। साथ ही विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मैं बिहार के विकास के लगातार प्रयत्नशील हूँ। बस आप सभी का सहयोग चाहिए। श्री कुमार ने बालिका पोशाक योजना, बालिका साईकिल योजना की चर्चा करते हुए कहा इन योजनाओं से बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई हैं।Bihar CM Nitish kumar In Sheoharसाथ नारी सशक्तिकरण के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहां बिहार सरकार महिलाओं को पंचायती चुनाव एवं शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत तथा सरकार के अन्य क्षेत्रों में 35 प्रतिशत का आरक्षण देने का काम किया जिससे बिहार में महिलाओं कि स्थित पहले से काफी सुदृढ़ हुई हैं। भारी संख्या मेें सभा में उपस्थित महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा आपही के मांग पर मैंने शराब बंदी का फैसला किया। इसलिए आप लोगों को सजग रहना होगा। बाल-विवाह ,दहेज प्रथा का उल्लेख करते हुए श्री कुमार ने कहा कि यह समाज की एक बहुत प्रभावी बुराई हैं जिसके विरूद्ध हम सभी को मिलजुल कर एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।

उपस्थित जनसमूह से मुख्यमंत्री ने आगामी 21 जनवरी को बाल- विवाह, दहेज प्रथा के विरोध में बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए समर्थन मांगा एवं जिलावासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवहर जिला एक छोटा जिला है फिर भी यहां के लोग में गजब की जागृति हैं। सभा को सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री राणा रंधीर सिंह, शिवहर विधायक मो.सरर्फुद्दीन, बेलसंड विधायक सुनिता सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रधान सचिव बिहार सरकार, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, जिलाधिकारी राजकुमार, आरक्षी अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.