मशहूर एक्टर, डायरेक्टर नीरज वोरा का लंबी बीमारी के बाद देहांत

हिंदी फिल्म जगत में ‘फिर हेरा फेरी’, ‘रंगीला’, ‘ताल’ जैसी कामयाब फिल्मों से जुड़े नीरज वोरा का देहांत 14 दिसंबर की सुबह हो गया. एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ नीरज एक शानदार डायरेक्टर तथा राइटर भी रहे हैं. उन्होंने खिलाडी 420, फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार को डायरेक्ट किया था.Neeraj Boraनीरज वोरा अपने कॉमेडी के साथ-साथ अपने संवाद को भी लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. चोरी चोरी चुपके चुपके, ताल, जोश, रंगीला जैसी फिल्मों में नीरज ने कमाल के संवाद दिए, जिसके कारण यह सभी फिल्में लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी.

मशहूर एक्टर डायरेक्टर नीरज का लंबी बीमारी के बाद 14 दिसंबर को मुंबई के हॉस्पिटल में लगभग 4:00 बजे के करीब देहांत गया. हम आपको बता दें कि नीरज पिछले कई महीनों से कोमा में रहे थे.

54 वर्षीय नीरज बोरा के देहांत की खबर Twitter द्वारा सबसे पहले परेश रावल ने दिया. परेश रावल ने बताया कि फिर हेरा फेरी के लेखक और निर्देशक, बहुत सी अच्छी फिल्मों के डायरेक्टर अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे.

बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि गोलमाल सीरीज़ में नीरज का बहुत गहरा कनेक्शन है.बॉलीवुड में अजय देवगन और रोहित शेट्टी को पहचान देने वाली यह फिल्म नीरज बोरा के अफलातून नामक गुजराती नाटक पर आधारित है.

नीरज ने अपने फिल्मी करियर में आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा तथा बहुत एक्टर्स के साथ भी अभिनय किया है. बीमारी से पहले नीरज एक बार फिर से हेरा फेरी 3 के सिलसिले में लगे हुए थे. मगर बीमारी के कारण इस फिल्म में रुकावट आ गई थी.

खबरों की मानें तो नीरज को इन दिनों आर्थिक तंगी भी थी. जिसमें उनकी मदद उनके दोस्त निर्माता फिरोज नाडियाडवाला कर रहे थे.पिछले दिनों से फिरोज अपने दोस्त की सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. फिरोज ने अपने दोस्त नीरज के लिए अपने जुहू में स्थित बंगले “बरकत विला” के लिए कमरे को पूरी तरह से आई सी यू में बदल डाला था जहां पर नीरज का इलाज चल रहा था.

शाम के 3:00 बजे नीरज का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले आज का पार्थिव शरीर उनके दोस्त या निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर ले जाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.