हरदोई- कछौना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुचे बतौर मुख्य अतिथि बालामऊ विधायक राम पाल वर्मा ने कहा कि बच्चो के विकस के लिये खेल खुद जरूरी है। कछौना गीता देवी इण्टर कॉलेज कछौना में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह मे अतिथि के तौर पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक का स्वागत रंगारंग सांस्कृतिक और गीतो के मध्यम से किया गया।कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंघल द्वारा मुख्य अतिथियों को बैच अलंकरण, मूर्ति व साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मुख्य अतिथियो का गीत गाकर स्वागत के साथ सम्मान दिया। छात्र अनिकेत व टीम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत | छात्र निखिल व उनकी टीम देवा श्री गणेश प्रस्तुत किया। छात्रा अनुष्का, रीतू व टीम ने मुझे रंग दे बसंती चोला गीत पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किया, छात्रा सोनी ने देश रंगीला रंगीला गीत पर नृत्य का शानदार प्रर्दशन किया। छात्र एवम छात्रा सुधांशू, स्वेता सिंह, सरिता सिंह, मानसी व अर्चना आयुष गुप्ता, निखिल गुप्ता, रितू राजपूत, निधि वर्मा रेखा देवी व अंकिता सिंह आदि ने छात्र- छात्राओं ने नृत्य गीत और नाटक के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर।
इस दौरान बच्चो को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा किसी भी विजय के लिए आपको प्रतिस्पर्धा में भाग लेना आवश्यक है। इस दौरान सण्डीला विधायक और कछौना ब्लाक के मूल निवासी विधायक राजकुमार अग्रवाल ने छात्रों की प्रतिभाओं को देख कर खुश होते हुए। उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा, आप सभी भविष्य के निर्माता और नव भारत के निर्माता और हम लोगो के आंख के तारे हो उन्होने ने कहा की मनुष्य अपने कार्यो से ही महान बनता है।
प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कालेज के अध्यापक राम शंकर शुक्ला ने जादू का प्रदर्शन किया जिसको बच्चो सहित अतिथियो ने खुब सराहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी व कला प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान से सम्बंधित प्रयोगो को दिखाया। इस अवसर पर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी, व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर यादव व अध्यापकगण एवम क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें।
[स्रोत- लवकुश सिंह]