मानसिक कमजोर और मूकबाधिर युवक लापता, परिजन कर रहे तलाश

हरदोई- एक मानसिक रुप से कमजोर और मूक बाधिर युवक कही लापता हो गया। परिजनो ने कासिमपुर थाने में घटना की सूचना दे दी है बताते चले की कासिमपुर थाना क्षेत्र के बाजार खेड़ा औरामऊ निवासी झुन्नीलाल का पुत्र रामभजन उम्र लगभग 18 वर्ष घर से बिना बताये कही लापता हो गया है।

रामभजन

परिजनो ने घटना के सम्बंध में कासिमपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर युवक की तलाश करने की प्रार्थना की है। बताते चले की औरामऊ निवासी झुन्नीलाल का पुत्र राम भजन मानसिक रुप से कमजोर और मूक बाधिर (गूंगा) है और उसका एक कान भी कटा हुआ है।

परिजनो ने मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मिडिया, सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए। युवक को खोजने वाले को पाँच हजार रुपये का ईमान देने की भी घोषणा की है सूचना इन नम्बरो पर दी जा सकती है मोबाइल नम्बर 9793653175 रमेश सक्सेना निवासी औरामऊ, 8795911316 झुन्नीलाल युवक के पिता, 8528630756 भारतलाल युवक के चाचा, आदि नम्बरो पर सुचना दी जा सकती है

युवक को खोज लाने वाले व्यक्ति को पाँच हजार रुपये देने की बात परिजनो ने कही है। युवक का हुलिया‌- रंग सावला, लम्बाई करीब 5 फुट, सफेद धारीदार शर्ट व काली पैन्ट, पैरो में फाइबर की चप्पल पहने हुए है एक कान कटा हुआ है। मूकबाधिर (गूंगा) है। परिजनो ने निवेदन किया है कि जिसको भी युवक के विषय में जानकारी हो वह तुरंत दिये गाये नम्बर पर सूचना दे या फिर कासिमपुर थाने में सुचना देने का कष्ट करे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.