सावित्री बाई फुले सप्ताह के तहत श्रमदान करके दिया स्वच्छता का सन्देश

31 दिसम्बर 2017 को सावित्री बाई फुले सप्ताह के तहत श्रमदान करके दिया स्वच्छता का सन्देश राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयलाल की ढाणी सीकर मे तहसील प्रमुख – सुनील घोराणा और संघटन मंत्री – अरविंद बागड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कार्य किया ।

सावित्री बाई फुले

खुले मे सोच बन्द करे ।
शौचालय का प्रयोग करे ॥

और विद्यालय के जर्जर हो चुके टॉयलेट-बाथरूम के भवन की मरम्मत की गई जिसकी वजह से छात्र छात्राओ को शौच से सम्बन्धीत झोखीम भरी समस्या का सामना करना पडता था तथा शौचालय मे नया फर्श डाला गया । पूरे विद्यालय परिसर मे झाडु निकालर साफ सफाई की तथा कचरे को कचरे पात्र मे डाला कर स्वच्छता की गई ।

हम सब का एक ही नारा।
स्वच्छ हो गाव हमारा ॥

Savitribai Phule

ग्राम पंचायत राधाकिशनपुरा के समाजसेवी – रामलाल जी सैनी ने युवाओ द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य के लिए भवन निर्माण हेतु अपनी ओर से भामाशाह के रूप मे सामग्री उपलब्ध करवाई ।

लोटा बोतल बन्द करो, शौचालय का प्रबन्ध करो ।
आँखों से हटाओ पटटी, खुले में न जाओ टटटी ॥

ओर कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया गया इस अवसर पर अरविंद बागड़ी, रामनिवास, मुकेश पंवार, सुरेश बगड़ी, सहित अनेक ब्रिगेड़ के कार्यकर्ताओं ने श्रम दान किया ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.