स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी अजमेर MDSU अजमेर के चीफ प्रोक्टर को दिया ज्ञापन

15 दिसंबर 2017 को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी अजमेर ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के द्वारा परीक्षा फीस में भारी बढ़ोतरी की उसके वजूद में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला कमेटी अजमेर ने रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए चीफ प्रोडक्ट कुलपति को ज्ञापन दिया और कहां कि परीक्षा की जो फीस वृद्धि हो रखी है उसे पुनः घटाया जाए.SFIकमेटी के जिला सचिव देवी सिंह ने कहा कि राजभवन ने परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी का आदेश राज्य में समान परीक्षा शुल्क के नाम पर जारी किया था लेकिन जब बीकानेर विश्वविद्यालय की परीक्षा शुल्क के बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया है तो अजमेर विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अन्याय क्यो किया जा रहा है।SFIमहर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविधालय अजमेर द्वारा परीक्षा फीसवृद्वि के सभांगस्तरीय आन्दोलन के तहत, SFI जिला कमेटी अजमेर व नागौर द्वारा प्रर्दशन किया गया। विश्वविधालय के मुख्यद्वार से कुलपति कार्यालय तक रैली निकालकर,कुलपति व कुलसचिव की अनुपस्थिति मे चीफ प्रोक्टर ने बाहर आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में परीक्षा फीस वृद्धि वापिस लेने, कर्मचारियों पद भरने, छात्रावास में मैस चालु करने, रुके हुए परिणाम जारी करने की मांग की गई। चीफ प्रोक्टर ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.