15 दिसंबर 2017 को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कमेटी अजमेर ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के द्वारा परीक्षा फीस में भारी बढ़ोतरी की उसके वजूद में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला कमेटी अजमेर ने रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए चीफ प्रोडक्ट कुलपति को ज्ञापन दिया और कहां कि परीक्षा की जो फीस वृद्धि हो रखी है उसे पुनः घटाया जाए.कमेटी के जिला सचिव देवी सिंह ने कहा कि राजभवन ने परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी का आदेश राज्य में समान परीक्षा शुल्क के नाम पर जारी किया था लेकिन जब बीकानेर विश्वविद्यालय की परीक्षा शुल्क के बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया है तो अजमेर विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अन्याय क्यो किया जा रहा है।महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविधालय अजमेर द्वारा परीक्षा फीसवृद्वि के सभांगस्तरीय आन्दोलन के तहत, SFI जिला कमेटी अजमेर व नागौर द्वारा प्रर्दशन किया गया। विश्वविधालय के मुख्यद्वार से कुलपति कार्यालय तक रैली निकालकर,कुलपति व कुलसचिव की अनुपस्थिति मे चीफ प्रोक्टर ने बाहर आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में परीक्षा फीस वृद्धि वापिस लेने, कर्मचारियों पद भरने, छात्रावास में मैस चालु करने, रुके हुए परिणाम जारी करने की मांग की गई। चीफ प्रोक्टर ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
[स्रोत- धर्मी चंद]