पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी बोली क्या राम ने किसी से कहा था कि हथियारों के साथ रैली निकालो

रामनवमी पर निकाले जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल में सोमवार को दूसरे दिन भी हिंसा भड़की राज्य के मुर्शिदाबाद और बर्धमान जिलों में कई जगहों पर पुलिस और भगवा संगठनों के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी दौरान फेंके गए एक बम के फटने से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपना हाथ खोना पड़ा.Mamta banerjee.इतना ही नहीं पुरुलिया में रामनवमी पर जुलूस के दौरान सोमवार को दो समूह के बीच हुई झड़प के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और साथ ही इसी दौरान 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए इस मामले में पुलिस ने बीजेपी समर्थकों को दोषी ठहराते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में रविवार को कई स्थानों पर सरकारी प्रतिबंध होने के बावजूद सशस्त्र ने रैली निकाली गई और जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो रामनवमी जुलूस के दौरान हथियार लेकर चल रहे थे और उनमें से किसी को भी बख्शा ना जाए.

क्या राम ने कहा था कि हत्यारों के साथ रैली निकालो

राज्य में हुई इस हिंसक वारदात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा क्या भगवान राम ने किसी से कहा था कि हत्यारों के साथ रैली निकालो? क्या हम राज्य प्रशासन और कानून व्यवस्था को इन गुंडों के हाथों में छोड़ सकते हैं, और कौन है जो भगवान राम के नाम को बदनाम कर रहा है? मैं पुलिस महानिदेशक वह सभी पुलिस अधीक्षकों को इस तरह के की रैली आयोजित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रही हूं किसी को भी बक्शा नहीं जाना चाहिए.

मुर्शिदाबाद में कब बढ़ेगी हिंसा

मुर्शिदाबाद के कंडी इलाके में सोमवार को हिंसा उस समय लड़की जब रैली में हिस्सा लेने वाले कथित तौर पर तलवार और त्रिशूल से लैस लोगों ने थाने में घुसने का प्रयास किया. इस पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम से कम 10 लोग घायल हुए जब रामनवमी उत्सव समिति के सदस्यों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई.

BJP ने ठहराया तृणमूल कांग्रेस को दोषी

बीजेपी नेता सुभाष मंडल का कहना है कि इस पूरी घटना की जिम्मेदार तृणमूल कांग्रेस पार्टी है क्योंकि शांत रूप से निकाली जाने वाली रैली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी नहीं कुछ उपद्रवियों को शामिल किया जिनकी वजह से हिंसा भड़की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.