महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा सत्र 2018 के आवेदन पत्र भरवाने हेतु MDS यूनिवर्सिटी अजमेर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा 2018 के परीक्षा फार्म भरने हेतु ऑनलाइन दिनांक 20 नवंबर 2017 से प्रारंभ होगें।
विस्तृत विज्ञप्ति एवं आवश्यक निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, परीक्षा संबंधित सभी विभक्तियां उपरोक्त वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। अतः वेबसाइट का विद्यार्थियों को निरंतर अवलोकन करते रहना होगा।
सभी MDS यूनिवर्सिटी अजमेर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आवेदन भरते समय आधार संख्या भरना अनिवार्य होगा अतः जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड नहीं बनाए हुए हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले पहले अपना आधार कार्ड बनवाले, जिन के आधार कार्ड बने हुए हैं वह यह सुनिश्चित करें कि आधार कार्ड में. फोटो, नाम, जन्म दिनांक, लिंग, एवं मोबाइल नं सही है या नहीं अन्यथा जल्द से जल्द सही करवाएं तभी आप का फॉर्म भरा जाएगा अन्यथा रद्द हो सकता है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mdsuexam.org तथा www.mdsuexam.net
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]