इस साल अगर फिल्मों की बात की जाए तो कुछ ही फ़िल्में इस साल हिट साबित हुई है. सभी एक्टर्स में अक्षय कुमार इस समय सबसे ज्यादा सही साबित हुए है हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा उनकी इस साल दूसरी 100 करोड़ी फिल्म साबित हुई है. इस साल ना तो सलमान खान अपना जादू दिखा पाए और ना ही शाहरुख़ खान अपने रोमांस से दर्शकों का दिल जीत पाए. दोनों ही खानों के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है.
लेकिन इसके आलावा साल 2016 रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने जरुर बाज़ी मार ली है. इस साल दंगल सबसे बड़ी हिट साबित हुई और वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रूपए कमा कर यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. सलमान और शाहरुख़ की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ हुई, हालांकि इन फिल्मों से डिस्ट्रीब्यूटर और दर्शकों को बहुत उमीदें थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्मों को मुह की खानी पड़ी.
आज हम आपको पिछले 10 रिलीज़ हुई फिल्मों से कितनी फ़िल्में फ्लॉप हुई है उनके बारे में बताने जा रहें है. वैसे अगर तीनों खांस की बात करूँ तो इस रेस में आमिर खान सबसे पीछे रहे है. इन 10 सालों में आमिर में केवल 2 ही फ्लॉप फ़िल्में दी है. वैसे इस रेस में सबसे आगे दबंग सलमान खान रहे है.
आमिर खान : आमिर खान इस इंडस्ट्री एक मात्र ऐसे स्टार है जो बेशक 2 में एक ही फिल्म बनाते हो लेकिन उनकी एक फ़िल्में सबके लिए सबक होती है. शायद ही कोई एक्टर अपनी फिल्मों के इतनी मेहनत करता होगा. अब ऐसे अगर देखा जाये तो पिछले 10 सालों में आमिर की केवल 10 ही फ़िल्में रिलीज़ हुई है और उनमे से सिर्फ 2 ही फ़िल्में ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है.
धोबी घाट : साल 2010 में उनकी फिल्म ‘धोबी घाट’ आई थी, जिसको उनकी पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान, प्रतिक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा अहम रोल में थे. फिल्म बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर कुल 14 करोड़ की कमाई की थी.
तलाश : साल 2012 में आई तलाश फिल्म को खुद आमिर खान ने प्रोडूस किया था. बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित नहीं हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने 91 करोड़ रुपये कमायें थे. करीना कपूर ने फिल्म में एक भूत का किरदार निभाया था.
शाहरुख़ खान : शाहरुख़ खान का फिल्मों का सिलसिला इस वक़्त कुछ खास नहीं चल रहा है. हाल ही में इस साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. आइये ऐसे में जानते है शाहरुख़ खान की पिछले 10 में फ्लॉप फिल्मों के बारे में एक नजर डालते है.
बिल्लू : साल 2009 उनकी फिल्म फिल्म ‘बिल्लू’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म ने कुल 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था.
फैन : इस फिल्म को आप जरुर जानते होंगे, जी हाँ फिल्म में शाहरुख़ खान ने डबल रोल प्ले किया था. दिल्ली में रहने वाले गौरव चंदना के ऊपर बनी यह फिल्म भी दर्शकों को थिएटरों तक खीचने में सफल नहीं रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ रूपए का कारोबार किया था.
जब हैरी मेट सेजल : शाहरुख़ खान की यह फिल्म इस साल और इसी महीने रिलीज़ हुई है ऐसा पहली बार हुआ है की शाहरुख़ की फिल्म अपने रिलीज़ के 4 दिन ही धड़ाम से गिर गयी. जी हाँ अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ खान इस फिल्म में अहम किरदार में थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 64 करोड़ रूपए का कारोबार किया है.
सलमान खान : सलमान खान की हिट्स फिल्म्स की लिस्ट जितनी लम्बी है, साथ ही उनकी फ्लॉप फिल्म्स की लिस्ट भी काफी लम्बी है. दबंग खान की पिछले 10 सालों में 21 फिल्में रिलीज हुई हैं और इनमें से 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है.
गॉड तुस्सी ग्रेट हो : सलमान खान की यह फिल्म साल 2008 में आई थी. इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान भी अहम भूमिका में थे. फिल्म कुल 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
मैं और मिसेज खन्ना : साल 2009 में आई इस फिल्म का निर्देशन प्रेम रज ने किया था. सलमान खान और करीना कपूर फिल्म में अहम किरदार में थे. फिल्म सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
मेरीगोल्ड : साल 2007 में आई इस फिल्म के बारें में शायद ही सलमान के फैन्स को पता होगा. इसके अहम बात यह भी है की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर केवल 90 लाख का ही बिज़नस किया था.
हीरोज : इस फिल्म में वैसे तो कई किरदार थे. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान का भी अहम किरदार था. इसके आलावा इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 13 करोड़ का कारोबार किया था.
सलाम-ऐ-इश्क : इस फिल्म को सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों में ही गिना जाता है. साल 2003 में आई इस फिल्म ने कुल 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
युवराज : यह फिल्म साल 2008 में आई थी. इस फिल्म ने सिर्फ 17 करोड़ रुपये कमायें थे.
लंदन ड्रीम्स : साल 2009 में आई इस फिल्म को वैसे तो काफी पसंद किया था लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म अच्छा कारोबार करने में सफल नहीं रही. बता दें फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ का कारोबार किया था.
वीर : यह फिल्म भी साल 2009 में ही आई थी. लेकिन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार डायलॉग से भी सलमान अपने फैन्स को थिएटरों ताल खीचने में सफल नहीं रहे. बता दें फिल्म ने सिर्फ 38 करोड़ का कारोबार किया था.
जय हो : इस फिल्म बेशक सलमान सभी को तीन लोगों की मदद करने की सलाह देते है. लेकिन इस फिल्म को फ्लॉप ना से रोकने के लिए सलमान की मदद उनकें फैन्स ने भी नहीं की. जी हाँ यह फिल्म साल 2014 में आई थी और बॉक्स ऑफिस फिल्म ने 116 करोड़ रूपए का कारोबार किया था.
ट्यूबलाइट : इस साल रिलीज़ हुई इस फिल्म के लिए सलमान ने ना तो प्रमोशन में कमी छोड़ी ना ही आपनी एक्टिग से दर्शकों को लुभाने में, लेकिन फिर यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औदें मुह गिर पड़ी. फिल्म का निर्देशन कबीर ने किया था और इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर सिर्फ 117 करोड़ रुपये कमाए थे.