विधायक रजनी तिवारी ने भेजा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र

हरदोई – शाहाबाद से भाजपा की विधायक रजनी तिवारी ने रानी पदमावती पर बनी फिल्म पर रोक लगाने के लिये केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर फिल्म पर रोक लगाने का आग्रह किया है

Rajni tiwari

रजनी तिवारी कहा की ये फिल्म केवल राज पूतो के लिये नही बल्कि पुरे नारी समाज के सम्मान की बात है इस लिये इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिये और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर इस फिल्म में पेश किया गया है और ये फिल्म नारी जाति के अपमान पर आधारित है और रानी पदमावती राजपूत समाज का ही नही पुरे हिंदुस्तान के गौरव का प्रतीक है। उन्होने कहा की रानी पदमावती महिला समाज के उत्थान के लिये जो बलिदान दिया है

Rajani Tiwariवह इतिहास में अमर रहेगा फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है की इस फिल्म को मनोरंजक और दिल चस्प बनाने के लिये इतिहास से छेड़छाड करके पेश किया गया है और रानी पदमावती के बलिदान को भूल कर ये फिल्म बनाई है इस लिये एक महिला प्रतिनिधि होने के कारण मै इसका विरोध करती हुँ और बोर्ड से मै गुजारिश करती हुँ की इस फिल्म का कोई भी ऐसा दर्शाय न दिखाया जाये जिसमे महिला समाज और रानी पद्मावती का अपमान हो रहा है

विधायक के इस प्रयास से जहा राजपूत समाज ने सराहा है तो वही पर महिला वर्ग ने भी विधायक के कदम को महिलाओ के सम्मान का प्रतीक बताया है विधायक ने कहा की वो समाज और महिलाओ के सम्मान के लिये हर समय प्रयास करती रहेगी

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.