हरदोई – शाहाबाद से भाजपा की विधायक रजनी तिवारी ने रानी पदमावती पर बनी फिल्म पर रोक लगाने के लिये केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर फिल्म पर रोक लगाने का आग्रह किया है
रजनी तिवारी कहा की ये फिल्म केवल राज पूतो के लिये नही बल्कि पुरे नारी समाज के सम्मान की बात है इस लिये इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिये और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर इस फिल्म में पेश किया गया है और ये फिल्म नारी जाति के अपमान पर आधारित है और रानी पदमावती राजपूत समाज का ही नही पुरे हिंदुस्तान के गौरव का प्रतीक है। उन्होने कहा की रानी पदमावती महिला समाज के उत्थान के लिये जो बलिदान दिया है
वह इतिहास में अमर रहेगा फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है की इस फिल्म को मनोरंजक और दिल चस्प बनाने के लिये इतिहास से छेड़छाड करके पेश किया गया है और रानी पदमावती के बलिदान को भूल कर ये फिल्म बनाई है इस लिये एक महिला प्रतिनिधि होने के कारण मै इसका विरोध करती हुँ और बोर्ड से मै गुजारिश करती हुँ की इस फिल्म का कोई भी ऐसा दर्शाय न दिखाया जाये जिसमे महिला समाज और रानी पद्मावती का अपमान हो रहा है
विधायक के इस प्रयास से जहा राजपूत समाज ने सराहा है तो वही पर महिला वर्ग ने भी विधायक के कदम को महिलाओ के सम्मान का प्रतीक बताया है विधायक ने कहा की वो समाज और महिलाओ के सम्मान के लिये हर समय प्रयास करती रहेगी
[स्रोत- लवकुश सिंह]