किडनी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है, अगर इसका ध्यान हम नहीं रखेंगे तो हमे आने वाले समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वैसे भी आज की इस प्रदुषण होने के कारण भी किडनी की बीमारी आम सी होती जा रही है. कई हम इस बात का ध्यान रखना भूल जाते है की हम जो भी पानी पीते है वो सही मायने में ठीक भी है या नहीं. इसके आलावा किडनी हमारे शरीर का एक मात्र ऐसा अंग है जो हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को छानकर यूरिन के रूप में निकालने में मदद करती है. रक्त को साफ करने का काम करने वाली किडनी आमतौर पर हमारी लापरवाही का शिकार होती है.
वैसे तो शरीर में आमतौर पर 2 किडनी होती है, लेकिन अगर एक किडनी में खराबी आ भी जाती तो भी इंसान एक किडनी पर जिंदा रह सकता है. तो आइये जानते है किडनी ख़राब के इन लक्षणों के बारे में जिन्हें हम अक्सर नजरंदाज़ कर देते है.
- किडनी ख़राब होने पर यूरिन में यूरिया का स्तर बढ़ने लग जाता है तो समझ जाइये की आपकी किडनी में प्रॉब्लम चल रही है. लेकिन अब बात यहाँ पर आकर अटक जाती की आखिर यूरिन में यूरिया का स्तर कैसे पता लगाया जाये. इसका कारण सिर्फ यह की जब आपके मुह की दुर्गंद आना शुरू हो जाये और जीभ का स्वाद ठीक न रहे तो समझ जाइये.
[ये भी पढ़ें : लाल प्याज़ के सेवन से इन बीमारियों का खतरा होता है जड़ से खत्म]
- जब किडनी में खराबी आने लगती है तो हम खुद भी स्वस्थ महसूस नहीं करते है. ऐसे में फेफड़ों में फ्लूइड जमने लगता है जिसके कारण हमे साँस लेने में परेशानी होने लगती है. इन संकेतों को नजरअंदाज बिलकुल ना करें अथवा इसका परिणाम भी आपको ही झेलना पड़ सकता है.
- किडनी ख़राब होने की समस्या में बार बार पेशाब आने लगता है और पेशाब की मात्रा भी बढ़ जाती है. किडनी में परशानी आने के समय पेशाब का रंग भी बदलने लगता है.
[ये भी पढ़ें : स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी लाभदायक है पाइनएप्पल]
- किडनी ख़राब होने का संकेत यह भी की जब आप पेशाब के बाद उसमे झाग जैसा पैदा होने लगे तो समाज जाइये की आपकी किडनी में कुछ न कुछ प्रॉब्लम चल रही है.
- किडनी में परेशानी आने पर हम थका हुआ महसूस करने लगते है और चिड़चिड़ापन भी महसूस करने लगते है क्योंकि किडनी ख़राब होने पर शरीर से एथ्रोप्रोटीन नाम का प्रोटीन निकलता है. जिसके कारण शरीर को इन परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है.