स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी लाभदायक है पाइनएप्पल. जानिए कैसे

पाइनएप्पल हम में से बहुत सारे लोग केवल स्वाद के लिए ही खाते है. मगर पाइनएप्पल में कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते है जो हमारे त्वचा व बालों के लिए बहुत प्रभवशाली है. पाइनएप्पल हमे कही भी आसानी से मिल जाता है ये हमारे स्वस्थ के लिए भी लाभकारी है. इसमें पोटेसियम, जिंक, विटामिन, व एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हमारे बालों व त्वचा के देख भाल के लिए जरुरी होता है.pineappleआज हम पाइनएप्पल से होने वाले फायदे की बात करते है जिसके बाद आप जान पाएंगे कि पाइनएप्पल केवल स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत की लिए भी उतना ही जबरदस्त है.

सनबर्न हटाने में : हम में से बहुत से लोग ऐसे होते है जो रोजाना कि होने वाली धुप व उससे होने वाली टेनिंग से अपने आप को नहीं बचा पाते. जिससे हमारे त्वचा का ग्लो खत्म होने लगता है ऐसे में आप पाइनएप्पल से बने पैक का इस्तेमाल कर आप अपने त्वचा पर पहले कि तरह ग्लो वापस पा सकते है. पाइनएप्पल और एलोवेरा को एक साथ मिक्स कर ले और रात में लगा छोड़ दे. सुबह साफ़ व ठन्डे पानी से पैक को धो ले. ऐसा लगातार करने से आप को जल्दी फर्क दिखने लगेगा

नाखून मजबूत करने में : पाइनएप्पल विटामिन सी का बहुत बड़ा श्रोत होता है जो हमारे नाखूनों को मजबूत करने में हमारी मदद करता है. अगर आपके नाखून पिले, कमजोर पड़ रहे है तो घबराये नहीं,आप इस लेप का इस्तेमाल कर अपने नाखूनों को पहले जैसे सुन्दर व मजबूत कर सकते है. इसके लिए आप पाइनएप्पल जूस, एग वाइट, आलमंड ऑयल को एक साथ मिक्स कर लेप बना ले और नाखूनों पर लगाएं. इससे आपके नाखून स्वस्थ हो जायेंगे.

[ये भी पढ़ें : कैसे उतारें होठों की गुलाबी रंगत पर चढ़ी काली परत]

फटे होठों को ठीक करने में : पाइनएप्पल फटे होठों को भी ठीक करने में भी काफी लाभदायक होता है,पाइनएप्पल जूस व नारियल तेल दोनों को अच्छे से मिक्स कर होठों पर लगाएं. इससे आपके फटे होंठ बिलकुल मुलायम व सुन्दर हो जायेंगे.

चमकदार बालों के लिए : पाइनएप्पल जूस का का इस्तेमाल आप हेयर कंडीशनर की तरह भी कर सकते है जिससे आपके बालों में शाइन आएगी. इसके लिए आप पाइनएप्पल जूस से अपने बालों को अच्छी तरह से धो ले फिर 5 मिनट रखने कि बाद आप इससे साफ़ पानी से अच्छी तरह से धो कर सूखा लें. इससे आपके बालों में पहले से ज्यादा शाइन व मजबूती आ जाएगी.

पिंपल दूर करने में : यदि हमारे त्वचा पर कुछ दाने हो जाएँ तो समझ नहीं आता कि क्या करें जिससे ये जल्दी ठीक हो जाए.ऐसे में आप पाइनएप्पल का उसे करके बहुत आसानी से इन दानो को ठीक कर सकते है इसके लिए पाइनएप्पल जूस को दानो पर अच्छी तरह रात में सोने से पहले लगा लें और सुबह उठ कर अच्छी तरहा से धो लें .इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी पिंपल को जल्दी हटाने में मदद करता है .

[ये भी पढ़ें : कैसे करे एलोवेरा का इस्तेमाल और किस तरह होगा, हमारे लिए फायदेमंद]

फटी एड़ियों को ठीक करने में : अगर आपकी एड़ियां फटी हुई है तो आप पाइनएप्पल के स्क्रब का इस्तेमाल कर आप अपने एड़ियों को फिर से कोमल बना सकते है. इसके लिए पाइनएप्पल को चीनी के साथ मिक्स कर स्क्रब बना ले और अपने पैरों में अच्छे से स्क्रब करें. बाद में हलके गर्म पानी से पैरों को अच्छी तरह धो लें. इस तरह से आप अपने पैरों की कोमलता व सुंदरता को हमेशा के लिए बरक़रार रख सकते है.

इस तरह से पाइनएप्पल का इस्तेमाल कर आप अपने बालों, त्वचा व पैरों का खास ख्याल रख सकते है वो भी बिना किसी नुक्सान व खर्च के.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.