हरदोई- सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कांशीराम कालोनी में समेकित शिक्षा के अंतर्गत श्रवण अक्षम व् द्रष्टी अक्षम दिब्यांग बच्चे 06 से 14 वर्ष तक के बच्चो एक्सपोजर विजित के तहत लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़िया घर के देखने के लिए इन बच्चो को ले जाने के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रवाना करने से पहले जिलाधिकारी ने सभी बच्चो से पूछा की कहा जा रहे हो तो बच्चो ने लखनऊ जाने का संकेत दिया जिलाधिकारी ने बच्चो को दुलार करते हुए कई बाते पूछी जिलाधिकारी के इस अपनेपण से बच्चे काफी खुश दिखे जिलाधिकारी ने बच्चो को खिलौने आदि देकर विदा किया जिलाधिकारी के स्वागत में बालिकाओं ने स्वागत गीत के साथ नृत्य करके किया जिलाधिकारी ने बच्चो के साथ जा रहे अध्यापक और जिला समन्वयक व् हवलदार को निर्देश दिए की बच्चो को बिलकुल अपने बच्चो की तरह लेकर जाओ और किसी भी समस्या को तुरंत अवगत कराओ इस के बाद जिलाधिकारी ने स्कुल का निरीक्षण भी किया जिसमे कई खामिया मिली जिसको जिलाधिकारी ने सुधार लेने की बात कही और कहा की बच्चो को मीनू के अनुसार भोजन का वितरण किया जाए।
जिलाधिकारी ने सफाई व्यावस्था के साथ बच्चो को दिए जाने वाले राशन मासाले को फ़र्स पर पडा देख जिलाधिकारी का पारा गरम हो गया उन्होंने स्कूल स्टाप को जमकर फटकार लगाईं और स्कूल में शौचालय न होने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र बनवाने के निर्देश दिया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने जिलाधिकारी से कहा की जो भी स्कुल में कमिया है उनको शीघ्र सही करा दिया जायेगा है। जिला समन्वयक आशा वर्मा ने बताया कि विद्यालय में 61दिब्यांग बच्चें है जिनमें 13 बालिकायें है तथा 19 दृष्टि अक्षम बच्चें है शेष बच्चें श्रवण अक्षम है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]