भारत की सबसे बड़ी 4जी सर्विस देने वाली कंपनी रिलायंस जियो दिनोंदिन नए प्लान पेश कर रही है तो वहीं टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों की हालत खराब कर रही है. हाल ही में जियो ने IPL को ध्यान में रखते हुए 51 दिनों की वैधता के साथ 102 GB डाटा का प्लान मार्केट में लॉन्च किया है.भारत के अंदर IPL की दीवानगी तो देखने से ही बनती है खेल प्रेमियों के लिए रिलायंस जिओ एक बहुत ही दमदार प्लान लेकर मार्केट में एक बार फिर से खलबली मचाने के लिए तैयार है. जी हां इस ₹251 के स्पेशल पैक में आपको 102 GB डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी IPL सीजन जितनी मतलब 51 दिनों की होगी.
आईपीएल में मचेगा धमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL का 11वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है अगर आप भी IPL के प्रति दीवानगी रखते हैं तो इस पैक का लाभ उठा सकते हैं. अभी कुछ दिनों पहले जिओ ने प्राइम मेंबरशिप खत्म होने पर अपने यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री में प्राइम मेंबरशिप का लाभ उठाने का मौका भी दिया है.
इस संबंध में जियो ने सूचना सार्वजनिक करते हुए कहा है कि जियो एक क्रिकेट सीजन-5 की शुरूआत कर रहा जिसमें क्रिकेट प्रेमी मोबाइल पर लाइव मैच का मजा ले पाएंगे और 51 दिनों तक चलने वाले IPL के लिए मात्र ₹251 ही खर्च करने पड़ेंगे. बयान में बताया गया है कि पहला शो 7 अप्रैल को होगा जो जियो सब्सक्राइबर के अलावा सभी के लिए फ्री होगा. इसके लिए लाइव शो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जारी रहेंगे.
भारती एयरटेल और जिओ के बीच टक्कर
यह तो हम सभी जानते हैं कि टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद से ही दिनोंदिन जियो ने किस प्रकार धमाके मचाए रखे हैं इसी के चलते देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भारती को भी जियो टक्कर देने लगी है जिससे जाहिर है कि अपनी ग्राहक और लोकप्रियता को बचाने के लिए दोनों कंपनी नए-नए ऑफर पेश करेगी जिसमें कस्टमर को अधिक लाभ मिलने की संभावनाएं हैं.