काला हिरण शिकार केसः सलमान खान को बैरक नंबर 2 में आसाराम के साथ रहना होगा

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है जोधपुर की कोर्ट ने 1998 में इस मामले को आज अंजाम देते हुए सलमान खान पर ₹10000 का जुर्माना लगाते हुए 5 साल की सजा सुनाई साथ ही मामले के अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है.Salman khan in jail.सलमान खान और उनके साथियों पर दो चिंकारा और तीन काले हिरणों का शिकार करने का आरोप था इस संबंध में सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज भी किया गया जिसकी सुनवाई 20 साल बाद हुई और नतीजन सलमान खान को आज जेल का मुंह देखना ही पड़ा. हालांकि इससे पहले भी वह 18 दिन जेल में बिता चुके हैं मगर यह फैसला उनके लिए काफी कठिनाई पूर्ण है. फैसला सुनाने के दौरान उनकी दोनों बहने रोने लगी और भाई भी नम आंखों के साथ देखे गए हैं.

सजा सुनाए जाने के बाद जोधपुर की स्थानीय कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि सलमान खान को हिरासत में ले लिया जाए और सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में लाया गया यानी आज रात उन्हें जेल में रात बितानी होगी.

सरकारी वकील का कहना है कि सलमान खान एक आदतन मुजरिम है और आदतन मुजरिम को सजा होना बहुत ही जरूरी है ताकि उसे सबक मिल सके और अगली बार अपराध करने से घबराए. अगर सलमान खान को 3 साल की सजा सुनाई जाती तो सलमान खान को इस जेल से बेल मिलने की काफी उम्मीदें थी मगर 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बेल मिलना थोड़ा कठिन काम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.