भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने कावेरी विवाद के चलते विरोध प्रदर्शन के कारण चेन्नई में होने वाले आईपीएल के मैचों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया है. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यह खबर सूत्रों से प्राप्त हुई है और टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल मैच के बाद यह निर्णय लिया गया.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को मैच के दौरान चिंदबरम स्टेडियम के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया इतना ही नहीं नौबत यहां तक पहुंची के कड़ी सुरक्षा के बीच मैच आयोजित कराते हुए भी लोगों ने स्टेडियम पर जूते फेंक कर मारे और कावेरी जल विवाद से जुड़े नारे भी लगाए हालांकि पुलिस ने घटना से संबंधित 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था.
मंगलवार को मैच के दौरान करीब 4000 पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया मगर इतनी कड़ी व्यवस्था के बाद भी कुछ लोगों ने स्टेडियम में जूते उछालें जिनमें से एक जूता रविंद्र जडेजा के पास गिरा तो वही दूसरा जूता फाफ डू प्लेसिस को जाकर लगा इस बात से अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस काफी नाराज नजर आए मगर अपनी नाराजगी को दबाते हुए उन्होंने स्टेडियम से जूता बाहर फेंक दिया.बात करें आईपीएल2018 की तो एम ए चिदंबरम स्टेडियम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग टीम का होम ग्राउंड है. इस मैच में सीएसके के सात आयोजित होने थे. मगर दर्शकों के अभद्र व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीसीसीआई ने इन मैचों को अन्य स्थानों पर कराने का फैसला लिया है.
सैम बिलिंग्स की तूफानी पारी की बदौलत जीता सीएसके
चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच स्कोर कल चेन्नई सुपर किंग ने केकेआर को 5 विकेट से हराकर जीत लिया हालांकि टीम केकेआर ने भी 20 ओवर में छह विकेट खोकर 202 रनों जैसा बड़ा स्कोर खड़ा किया था मगर शेन वाटसन और अंबाती रायडू ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग को मजबूत शुरुआत दिलाई तो वही सैम बिलिंग ने धुआंधार बाजी से 23 गेंदों में 56 रन बनाए और अंत में एक गेंद शेष रहते रविंद्र जडेजा ने 19 व्या ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का मारते हुए चेन्नई सुपर किंग को जीत दिलाई.