हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक में विधायक ने सुनी ग्राम प्रधानो की समस्याएं

हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक में ग्राम प्रधानो की समस्याओ को क्षेत्रीय विधायक राम पाल वर्मा ने ब्लॉक कार्यालय पर सुना इस दौरान ब्लाक प्रधान संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष साहेब लाल प्रधान सर्वे विधायक का फूलो की माला पहना कर स्वागत किया और मौजूद अन्य प्रधानो और गणमान्य लोगो ने भी विधायक को माला पहना कर स्वागत किया. अध्यक्ष प्रधान संघ ने सभी प्रधानो का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि वो प्रधानो की समस्याओ को हर स्तर पर समाधान कराने का भरोसा भी दिया.Rampal Verma

विधायक राम पाल वर्मा ने भी मौजूद प्रधानो को भी सम्बोधित किया उन्होने कहा कि विकास की मुख्यधारा ग्राम प्रधान होते हैं और उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओ को भी क्षेत्रीय जनता की बीच साझा की उन्होने किसानो की ऋण माफी योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय उपलब्ध कराने आदि के बारे में जानकारी दी.

[ये भी पढ़ें : मानवता पर सबसे बड़ा प्रहार और कुछ यूँ तब्दील हुए जापान के दो शहर लाशो में]

उन्होने ने कहा कि जो भी प्रधानो की समस्या होगी उसको हर स्तर पर निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया और सभा को अशोक सिंह एडवोकेट बेहन्दर ने भी सम्बोधित किया उन्होने ने अपने सम्बोधन में कहा की केन्द्र की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ को बताते हुए कहा की केन्द्र की सरकार ने पिछले साढे तीन सालो में जो विकास के जो नये आयम स्थिपित किये और सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है.Meeting Of bahedar block

इस मौके पर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा नवाब सिंह, विधायक पुत्र अर्जित वर्मा , अशोक सिंह, प्रधान गोगवा रामस्वरुप, बेहसार प्रधान विमलेश कठेरिया , विमल यादव, अनुरुध कुमार यादव बीरसेन सिंह, सुधाकर सिंह सुरेश पाल वर्मा विनोद कुमार मिडिया प्रभारी भाजपा आदि लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.