कैसे बनाएं बच्चों की जिम्मेदारियों और ऑफिस काम के बीच बैलेंस !!

कहते है कि भगवान अगर कही है तो सिर्फ माँ है. अब बड़े होकर इस बात का मतलब समझ आता है. जो महिलाएं ऑफिस में काम भी करती है और अपने बच्चों की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती है बेशक उनके लिए यह दोहरी जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं होता है लेकिन फिर भी वो करती है.Child Resposibility & office work

आज हम आपको ऑफिस के काम और बच्चों की जिम्मेदारियां कैसे निभाए या इनके बीच बैलेंस कैसे बनाये इसके बारे में बता जा रहें है क्योंकि अगर आप बच्चों पर ध्यान देती है, तो ऑफिस के काम में कमी आने लगती है. तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे मे जिन्हे अपनाकर आप अपने ऑफिस के काम और बच्चो की जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस बना सकते है.

 अगर आप अभी नयी नयी माँ बनी है और आप चाहती है कि दोनों जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभाना चाहती है तो सबसे पहले आप इस बात को भी जान ले कि आपके बच्चे की देखभाल आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता है. लेकिन अगर आप ऐसा करती है तो अपने ऑफिस के काम से भी हाथ धो बैठेंगी. लेकिन ऐसे में आपके आप एक ही विकल्प बचता है की आप अपने घर में आपके बच्चे और घर को देखने के लिए कोई सपोर्ट सिस्टम हो. जिस पर आप यह जिम्मेदारी डाल सकें कि आपकी गैरहाजरी में वो आपके बच्चें की देखभाल कर सकें.

[ये भी पढ़ें : हवाई यात्रा के डर से कैसे निपटें]

 इसके बाद अगर आप इस बात की योजना बना ले कि आपको किस तरह से ऑफिस का काम जल्दी खत्म करके अपने घर जाकर अपने बच्चे को भी समय देना है और आप जरुर इस काम को करने में सफल हो सकती है. लेकिन हर काम आपको सही समय पर करना होगा और इस बात की लगन आपके अंदर भी होनी चाहिए.

 आज कल ऐसे कई ऑफिस है जिनमे घर बैठ कर काम करने की सुविधा मिलती है. लेकिन अगर आपका ऑफिस आपके घर से ज्यादा दूर और 9 घटें से भी ज्यदा काम करना पड़ रहा है यह आपके लिए ठीक है. इस बीच को आप खुद के लिए समय नहीं निकल पाएंगी तो अपने बच्चे की देखभाल कैसे करेंगी. इसलिए आप ऐसी ही नौकरी को प्राथमिकता दें जिसमे आपको कभी-कभी घर से काम करने आज़ादी हो और आप खुद के लिए भी समय निकल सकें.

[ये भी पढ़ें : ब्ल्यू टी से मिटायें शरीर की थकान]

 अब है सबसे अहम बात यह बात मैं सबसे अंत में इसलिए बता रहा हूँ कि आप पहले ऊपर से पढने के बाद इस बात पर जरुर विचार विमर्श करें. इस बात को हमेशा याद रखें कि आपके लिए सबसे ज्यादा क्या चीज़ महत्पूर्ण है. उसी हिसाब से अपना निर्णय करें. आप अपने शिशु की देखभाल करने के लिए किन-किन बातों से समझोता कर सकती है. ऐसे में आपको ऑफिस के समय के बाद दोस्तों के साथ बैठकर चाय, कॉफ़ी, बातें करना या शोपिंग करने से बेहतर होगा या फिर आप जल्द जल्द काम खत्म करके अपने घर जाकर बच्चे के साथ समय बिताये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.