वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से गांव को स्वच्छ बनायेगे विवेकानन्द नवयुवक मंडल हर्ष सीकर ने मालियों की ढाणी व ब्राह्मणों की ढाणी में गांव को स्वच्छ बनाने उद्देश्य से दो रिचार्ज पॉइंट बनाये, जिसमे युवा मण्डल को 1.5 लाख रुपये का खर्चा आया जिसमे से जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर की ओर से 71 हजार रुपये का सहयोग युवा मण्डल को मिला ।
ओर मौके पर युवा मंडल की विजिट की बजाज ट्रस्ट मुम्बई वर्धा से हरिभाई ने की । JKBT के सीकर के प्रबंधक योगेश कुमार, JKBT सीकर मैनेजर सुरेद्र राजोरिया, JKBT पिपराली से ओम प्रकाश, व युवा मण्डल के सदस्य एव ग्रामीण तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुकेश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे ।
हार्वेस्टिंग यह सोचकर बनाया गया की समस्त ग्राम का गन्दा पानी एक जगह पर एकत्रित न हो, जिसका सही समय पर निकासन हो, किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नही पहुचे, पानी का पुन चक्रीयकरण हो, भूमी का जल स्तर उच बना रहे, भयानक बिमारी का प्रकोप नही बढे, जैसे.. मलेरिया, बदभु रहित हमारा ग्राम हो, जिसमे किसी भी प्रकार की बिमारी नही फैले इत्यादी विचारो को जीवित करने के लिए युवाओ ने निश्चय किया की हम हमारे गाव को स्वच्छ बनाके रखेंगे।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]