राजस्थान में श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का आज यहां निधन हो गया। राठौड़ पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक (2003-2008) दबंग नेता सुरेंद्र सिंह राठौड़ का निधन की खबर से श्रीगंगानगर भाजपा और मिलने सज्जनों में शोक।
वसुंधरा राजे सरकार के पिछले कार्यकाल में वे भाजपा के विधायक थे, बावजूद इसके वे सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने में नहीं संकुचाए। 1993 में वे चुनाव नहीं जीत पाए मगर तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत को तीसरे स्थान पर धकेल राधेश्याम गंगानगर के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे थे।
श्रीगंगानगर में उनकी दबंगता के चर्चे आम थे और प्रोफेसर केदारनाथ के चेले कहलाते थे। सार्वजनिक जीवन में सुरेंद्र सिंह राठौड़ 2010 के दशक में कहीं भी दिखाई नहीं दिए। आज सवाई मानसिंह अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह को आदर्शनगर स्थित निवास पर ले जाया गया है जहां से श्रीगंगानगर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार श्रीगंगानगर में होगा।
[स्रोत- सतनाम मांगट]