डैंड्रफ होना जैसे आजकल एक आम समस्या है, डैंड्रफ होने से हमारे सिर में खुजली भी होना शुरू हो जाती है. इससे हटाने के लिए हम बाज़ार में आये हुए कई सारे केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते है. लेकिन यह समस्या कुछ दिनों के लिए गायब तो हो जाती है लेकिन जैसे जैसे प्रोडक्ट्स का असर खत्म होने लगता है. डैंड्रफ हमारे सिर में फिर से आ जाता है. हर कोई इससे छुटकारा पाना चाहता है. बच्चे हो या बड़े यह समस्या सबके लिए परेशानी का कारण बन चुकी है. बालों में खुजली होना तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है. डैंड्रफ होने से हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचता है. इससे हमारे बाल भी झड़ने लगते है. कई बार डैंड्रफ हमारे कपड़ों पर साफ़ दिखाई देने लगता है. ऐसे में हमे सबके सामने कभी कभी शर्मिंदा भी होना पड़ता है. आज हम आपको बताने जा रहें डैंड्रफ को हटाने के आसान और असरदार घरेलु नुस्खे.
1. सबसे पहले 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा लेकर और उसमे थोडा सा पानी मिलाकर कर अपने सिर की मालिश करें. मालिश करने के बाद इसे कम से कम 15 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद अपने सिर को धो लें. यह उपाय डैंड्रफ को दूर करने में बहुत फायदेमंद साबित होगा.
2. डैंड्रफ को दूर करने के लिए हम नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं. नीम के पत्तों को लेकर उन्हें पिस लेने के बाद उसका लेप बनाकर अपने बालों में प्रयोग करें और कुछ देर तक छोड़ने के बाद अपने सिर को अच्छी तरह से धों लें. इससे आपको जरुर लाभ होगा.
3. नींबू में सिट्रिक की मात्रा ज्यादा होती है. जो हमारे सिर से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है. इसलिए आप 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर गर्म करने के बाद उसमे 2 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर. अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें. मालिश करने के इससे अपने सिर में कम से कम 15 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद अपने सिर को शैम्पू से धो लें. इसे आप हफ्ते 2 से 3 बार अप्लाई कर सकते है.
4. दही को डैंड्रफ का सबसे असरदार इलाज माना जात है. कहते है दही का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ बहुत जल्दी दूर हो जाता है. अपने बालों के अनुसार दही लेकर अपने सिर में लगा लें और इसे कम से कम 1 घंटे के छोड़ दें. समय पूरा होने के बाद किसी कम केमिकल वाले शैम्पू से अपने बालों को धो लें. दही से डैंड्रफ तो दूर होगा ही बल्कि यह आपके बालों में कांडीशनर की तरह भी काम करती है और बालों को सिल्की भी बनती है.
5. अपने बालों के हिसाब से मेथी का दानों को पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. अगले दिन उन दानो को पीस लें और उस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने बालों को धों लें. ऐसा करने से आपके बालों में से डैंड्रफ तो दूर होगा ही इसके साथ साथ बालों की झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
6. 2 चम्मच सिरका लेकर उसमे समान मात्रा में पानी डाल कर. अपने बालों में मसाज करें. मसाज करने के बाद 15 मिनट तक छोड़ दें. इस तरीके को आप हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी.
7. मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से पीस कर उसमे पानी को मिलाकर कर अच्छे से लेप बना लेने के बाद उसमे एक नींबू को काटकर उसके रस को इसमें डाल दें. फिर उस लेप को अपने सिर में लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने सिर को धों लें. इस तरीके को आप हफ्ते में 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकतें है. इससे डैंड्रफ की समस्या तो दूर होगी ही साथ साथ सिर में होने वाली खुश्की से भी राहत मिलेगी.
8. अंडे के इस्तेमाल से भी डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता है. एक अंडा लेकर उसको अच्छे से फेंटे और उसको अपने सिर में इस्तेमाल करें. इससें कम से कम 15 मिनट तक रहने के बाद अपने सिर को अच्छे से धों लें.
9. रोज़ाना सुबह सुबह नहाने से पहले अपने सिर में एलोवेरा जेल को अपने सिर में इस्तेमाल करने से भी डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है और यह आपके बालों को स्मूथ भी रखता है.
10. 1 चम्मच नारियल तेल लेकर और थोडा सा कपूर डालकर इस मिक्सचर को गर्म कर लें. इसे ठंडा होने के बाद अपने सिर में इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.