सुशांत सिंह राजपूत की नई फिल्म ‘RAW’ का पोस्टर हुआ रिलीज़

Sushant Singh Rajput's new film 'RAW' poster release

एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत को बड़े परदे देखने का मौका मिलने वाला है. सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी नई फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ किया है. इस पोस्टर पर लिखा हुआ है. आवर हीरो?, देयर स्पाई?, इसके मतलब यह है की हमारा हीरो’ और उनका जासूस’. फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर’ के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैं. वैसे तो सुशांत ने अपनी फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये है और दोनों ही पोस्टर में सुशांत बड़े ही डिसेंट दिख रहें है. यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है. इस फिल्म की कहानी 1971 की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है.

आपकों बता दें की अब सुशांत क्रिकेटर के बाद जासूस बनने की तैयारी कर रहें है. सुशांत फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में जासूस के रोल में नजर आ चुके है, लेकिन यह पहली बार होगा की सुशांत जासूस के किरदार में नजर आएँगे. हालही में आई सुशांत की फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ आई थी जिसमे उनकी एक्टिंग ने फिल्म में जान डाल दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया था. इसके बाद सुशांत की एक्टिंग में चार चाँद लग गए.

इस फिल्म के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैं. इससे पहले भी रॉबी ग्रेवाल ने कई फिल्मे बनाई है जैसे वेन टाइम स्ट्राइक्स, एम.पी. 3: मेरा पहला पहला प्यार और आलू चाट. इस फिल्म को धूरज वधवान, बंटी वालिया और अजय कपूर के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. बता दें की यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी. हालांकि अभी तक कोई भी डेट फाइनल नहीं हुई है. आपको इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत का यह लुक कैसा लगा अपनी राय हमे जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.