हरदोई- प्रहलाद घाट के सफाई के साथ जीर्णोधार के लिये सपा के राज्य सभा के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल के समर्थको ने शहर के प्रहलाद कुण्ड की सफाई और जीर्णोधार करने की ठानी है इसी क्रम मे जारी सफाई कार्यक्रम आज भी जारी है कार्यकर्ताओ ने जी तोड़ मेहनत करते हुए इस के जीर्णोध्दर की शुरुवात की है।इससे पहले भी कई संगठनो ने सफाई की लेकिन अनदेखी के चलते फिर पुरानी स्थिति में पहुच गया है. प्रहलाद कुण्ड हरदोई शहर की पुराणिक धरोहर के रुप में जाना जाता है इसकी सफाई के लिये कार्यकर्ताओ को जन समर्थन मिलना शुरु हो गया है। कार्यकर्ताओ का कहना है कि जब तक कुण्ड पुर्ण रुप से साफ और सुंदर नही हो जायेगा तब तक अभियान चलता रहेगा।
[ये भी पढ़ें: सरकारी हैण्डपम्प खराब, कैसे बुझाये प्यास]
घाट लम्बे समय से उपेक्षा का शिकार है और इस के जीर्णोध्दर के लिये कई बार प्रयास हुए लेकिन सफलता नही मिल सकी है इस बार देखते है ये मिशन कितना सफल होता है या फिर एक दो दिन बाद पुरानी स्थिति में ही रहेगा ये तो आने वाले दिनो में ही पता चलेगा।
[ये भी पढ़ें: बेहन्दर की जनता सभा में नही आये विधायक, फरियादी लौटे मायूस]
आज दूसरे दिन इस अभियान में तमाम समर्थको के साथ सपा नेता अमित त्रिवेदी रानू, अंकित अवस्थी, कुक्कू श्रीवास्तव, रवि दीक्षित, नीरज अवस्थी, आदर्श मिश्रा, सुधांशु शुक्ला, अजय सिंह, रामज्ञान गुप्ता, सुधीर सिंह(प्रधान), छोटू बनिया, मोहित त्रिवेदी, दुर्गा ठाकुर, मनोज शर्मा (बीडीसी), सतेंद्र सिंह, रवि मिश्रा, राहुल गुप्ता आदि के साथ तमाम जन मानस समर्थक सफाई अभियान में जूटे रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]