हरदोई- जनपद के पाली कस्बे में चीन के समान के बहिष्कार के साथ उन सामानो की होली भी जलाई गई. क़स्बा पाली में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने क़स्बा में चीन की वस्तुओ के विरोध में बजरंग दल के प्रखण्ड भरखनी के संयोजक परितोष बाजपेयी के साथ कस्बा के युवाओ ने संयोजक के साथ क़स्बा में लोगो चीन के समानो के विरोध करने का आग्रह करते हुए कहा कि जो देश हमारे देश के सैनिको के सर कटे हम उसी देश के समान का प्रयोग कर उस देश की आर्थिक स्थिति को हम उनके समान प्रयोग कर मजबूती उसी देश को दे रहे है.
इस दौरान बजरंग दल के नगर संयोजक रामू बाजपेयी ने कहा कि हम चीन के समान का विरोध कर चीन की अर्थ व्यावस्था को कमजोर कर चीन के घमंड को चकनाचूर कर दे. चीनी समान की होलिका दहन कार्यक्रम को आयोजन पाली नगर क़स्बा के बस स्टाप पर चीनी समान की होलिका दहन किया गया इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर सब लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने लगे तो चीन की जितनी भी अकड़ है वो सब ख़ाक में मिला जायेगी.
[ये भी पढ़ें: ब्लॉक प्रमुखो पर दिखने लगा सत्ता परिवर्तन का असर, पूर्व विधायक पुत्र ने दिया इस्तीफा]
इस दौरान कस्बा के तमाम युवा मौजूद रहे और हिन्दू धर्म की रक्षा के साथ गौरक्षा पर भी जोर दिया गया और कहा के हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये आज हिन्दू धर्म को संघर्ष करना पड़ रहा है और हिन्दू फिर भी आज तक जागा नहीं आज हर हिन्दू को जगाना कका जिम्मा हिन्दू युवाओं का है| इस मौके पर रजनीश त्रिपाठी, सन्दीप मिश्रा, अभिनव प्रताप सिंह, विशाल बाजपेयी, रितिक त्रिवेदी, विपुल गुजराती, सोमू बाजपेयी आदि प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
[स्रोत- लवकुश सिंह]