जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमाबाद मे बाल दिवस के उपलक्ष्य मे ग्राम पंचायत स्तर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सरपंच श्री डाँ. धरणीधर उपाध्याय एवं डाँ. छाया शर्मा प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया.मेले मे ग्राम पंचायत की विभिन्न स्कूलों सलेमाबाद, नोन्दपुरा, रेगरो की ढाणी, बालाजी की ढाणी स्कूल सलेमाबाद व स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्कृत एवं सर्वेश्वर श्री निंबार्काचार्य संस्कृत महाविद्यालय सलेमाबाद ने भाग लिया मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओ का जलवा बिखेरा जिसका मेलार्थियों ने लुफ्त उठाया.मेले में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, बोरी दौड़ एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रधानाचार्य डॉक्टर छाया शर्मा ने बाल दिवस के दिन चाचा नेहरू के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य डॉक्टर छाया शर्मा ने बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण की जानकारी दी संकट की स्थिति में हेल्प चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल सरक्षण इकाई, बाल आयोग से सम्पर्क करने हेतु अवगत कराया गया.
[स्रोत- धर्मी चंद]