हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन मे कुछ कर सके, कुछ बन सके और उसी तरह से सब अपना करियर चुनते हैं जैसे IAS, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी, अध्यापक आदि. लेकिन मुम्बई के चारकोप में रहने वाले कॅप्टन अमोल यादव को बचपन से ही कुछ अलग करने का जूनून था इसलिए उन्होने 6 साल के अथक परिश्रम किया और वो दिन आ ही गया जिसका उनको बेसब्री से इंतज़ार था. सोमवार 20 नवम्बर 2017 को उनके 6 आसन के हवाई जहाज को हरी झंडी मिल गयी.
मेक इन इंडिया के अंतर्गत 2016 में अमोल यादव ने इस हवाई जहाज का ट्रायल दिखाया था. उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री को ये हवाई जहाज बहुत अच्छा लगा और प्रधानमंत्री ने तभी कहा था कि हम लोग आपको पूरा सहकार्य करेंगे. इस बात से प्रेरित होकर अमोल यादव ने मेक इन इंडिया के अंतर्गत उसे रेजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया. कुछ तांत्रिक कारणों से उनको परवानगी नही मिली थी.
लेकिन 17 नवम्बर को डाइरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एव्हीएशन विभाग ने उनको परवानगी दे दी. भारत में हवाई जहाज के रजिस्टर की शुरुआत, VT के नाम से होती है और उसके बाद के तीन अक्षर जो लोग अपनी पसंद से रखते हैं. इस मुद्दे को लेकर अमोल यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मदद को याद रखते हुये. अमोल यादव ने अपने हवाई जहाज का नाम ‘VT-NMD’ रख दिया और जिसमे NMD का मतलब(नरेंद्र, मोदी, देवेंद्र) जताया गया.
‘VT-NMD’ इस काम से प्रोत्साहित होकर महाराष्ट्र के सरकार ने 19 आसन का हवाई जहाज बनाने के लिये जमीन और निधी देने का प्रस्ताव किया है. जिस प्रकार भारत में परवानगी लेने के लिये पूरे 6 साल लग गये. वही प्रक्रिया एक महीने के अंदर अमेरिका में पूरी हो जाती मगर इससे हवाई जहाज पर विदेशी बनावट का नाम लग जाता था और वही बात कॅप्टन अमोल यादव नही चाहते थे.
इस लिये दिन रात काम करके उन्होने स्वदेशी हवाई जहाज मुम्बई के चारकोप में अपने घर के ऊपर बनाया और मुम्बई के बाँद्रा में मेक इन इंडिया के प्रदर्शन में रखा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का ये पहला कमर्शियल एअर क्राफ्ट हवाई जहाज है.
[स्रोत- बालू राऊत]














































